




कोतवाली किच्छा पुलिस की बड़ी सफलता महिला हत्या कांड का दूसरा आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

लालपुर किच्छा क्षेत्र में सृष्टि शर्मा हत्याकांड का हुआ पूरा खुलासा
मुख्य आरोपी अमित शर्मा के बाद उसका भाई सुमित सिंह भी गिरफ्तार
लालपुर क्षेत्र में महिला सृष्टि शर्मा की हत्या के मामले में थाना किच्छा पर FIR संख्या 363/25 धारा 103(1) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए केवल 10 घंटे में मुख्य आरोपी अमित शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय के माध्यम से जेल भेज दिया था।
इसी क्रम में फरार चल रहे उसके भाई सुमित सिंह को भी कोतवाली किच्छा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लालपुर रोड महाराया से गिरफ्तार कर लिया।
सुमित उत्तर प्रदेश के रामपुर भागने की फिराक में था।
पूछताछ में सुमित ने बताया कि उसने अपने भाई अमित के साथ मिलकर मृतका के शव को मोटरसाइकिल से ले जाकर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से बरौर नदी श्मशान घाट लालपुर में फेंक दिया था।
घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे।
पुलिस ने अभियुक्त सुमित पुत्र कामेश्वर सिंह, निवासी भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल के पास, रामेश्वरपुरम, लालपुर थाना किच्छा को गिरफ्तार कर FIR संख्या 363/25 धारा 238/3(5) BNS में जेल भेजने की कार्रवाई की है।
—
### **बरामदगी –**
1️⃣ घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
2️⃣ शव छुपाने में प्रयुक्त चादर
—
पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह
2. उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद
3. चौकी प्रभारी लालपुर – श्री बसन्त प्रसाद
4. अ.उ.नि. – जगदीश महेरा
5. कानि० – सुरेन्द्र भण्डारी
–

