-->

निष्ठावान होने के कारण कांग्रेस अध्यक्ष बनीं अलका पाल : सौरभ शर्मा

खबरे शेयर करे -

निष्ठावान होने के कारण कांग्रेस अध्यक्ष बनीं अलका पाल : सौरभ शर्मा

काशीपुर। पारिवारिक रूप से कांग्रेस की पृष्ठभूमि से जुड़े कर्मठ कांग्रेसी एडवोकेट सौरभ शर्मा ने महानगर कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त होने पर श्रीमती अलका पाल को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने एक अच्छा और दूरदर्शी निर्णय लेते हुए एक ऐसे समाज की महिला को आगे किया है, जो पिछड़ा समाज कहलाता है। काशीपुर में लगभग पचास फीसदी आबादी पिछड़ा समाज की है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए भाजपा ने ओबीसी समाज के व्यक्ति को जिलाध्यक्ष बनाया। इसी तरह आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने भी ओबीसी समाज को सम्मान देते हुए श्रीमती अलका पाल को महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया है। अलका पाल पार्टी के लिए समर्पित रहने वाली महिला हैं। उन्होंने सदैव पार्टी हित में कार्य किया है। पार्टी हाईकमान द्वारा उत्तराखंड ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों में भी सौंपी गई हर जिम्मेदारी का उन्होंने बखूबी निर्वहन किया है। पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा को देखते हुए हाईकमान ने उन पर भरोसा जताते उन्हें हुए काशीपुर महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया है। एडवोकेट सौरभ शर्मा ने कहा कि श्रीमती अलका पाल के अध्यक्षीय नेतृत्व में कांग्रेस ने सिर्फ पूरे विश्वास के साथ ओबीसी समाज का वोट अपने पक्ष में करने में सक्षम साबित होगी, बल्कि मातृशक्ति और सर्व समाज का वोट भी उनकी सूझबूझ से हासिल कर आगामी विधानसभा चुनाव में काशीपुर सीट पर अपना परचम लहराएगी।


खबरे शेयर करे -