-->

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक   अपराध और अपराधियो को विरुद्द कार्यवाही के निर्देशानुसार   पुलिस अधीक्षक नगर  अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर   के दिशा-निर्देशन मे कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस के द्वारा मुकदमा FIR NO-318-2025 US 191(2)-191(3)-109-352-351(2) BNS व 3/25 आयुद्द अधिनयम के वाछीत अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

खबरे शेयर करे -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक   अपराध और अपराधियो को विरुद्द कार्यवाही के निर्देशानुसार   पुलिस अधीक्षक नगर  अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर   के दिशा-निर्देशन मे कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस के द्वारा मुकदमा FIR NO-318-2025 US 191(2)-191(3)-109-352-351(2) BNS व 3/25 आयुद्द अधिनयम के वाछीत अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

घटना का साराश
मुकदमा FIR NO-318-2025 US 191(2)-191(3)-109-352-351(2) BNS   वादी सोनू राठौर पुत्र श्री बेचे लाल राठौर निवासी- शास्त्री नगर गढ्‌ढा कॉलोनी वार्ड नं0 12, ट्रांजिट कैम्प रूद्रपुर जिला उधम सिंह नगर कि लिखीत तहरीर के आधार पर कि अभियुक्त गणो के द्वारा वादी की बहन माता जी के साथ गाली गलोच कर मारपीट करना और वादी के द्वारा अपनी माता बहन को बचाने पर जान से मारने की नियत से फायर करने के आधार पर अभियुक्त मनोज राठौर , सुनीता पत्नी मनोज राठौर, राहुल राठौर, दीपक राठौर निवासी खेड़ा वार्ड न0.18 रूद्रपुर इनके साथी अशोक गुप्ता हाल निवासी प्रीत विहार शनि मन्दिर रूद्रपुर, प्रिन्स चौहान, निवासी खेड़ा वार्ड न0.17,धूर्व चौधरी, निवासी भदईपुरा वार्ड न0.1 4 व 4 से 5 अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत होकर अभियुक्त गणो की तलाश की जा रही थी जिस पर कार्यवाही करते हुए सेट कॉलिंग सिदकुल   रोड से मुकदमा मे राहूल राठौर पुत्र श्यामा चरण राठौर निवासी साई मंदिर के सामने वाली रोड वार्ड न० खेड़ा कोतवाली रुद्रपुर जिला उधम सिह नगर उम्र 29. वर्ष को एक अवैध तमचा 32 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है व मुकदमे अन्य नामजद अभियुक्त गणोकी तलाश जारी है गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है सभी अभियुक्त अपने अपने घरो से फरार चल रहे है जल्द ही अभियुक्त गणो के विरुद्ध माननीय न्ययालय से गिरफ्तारी वारण्ट प्राप्त कर कुर्की की कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
राहूल राठौर पुत्र श्यामा चरण राठौर निवासी साई मंदिर के सामने वाली रोड वार्ड न० खेड़ा कोतवाली रुद्रपुर जिला उधम सिह नगर उम्र 29. वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली पुलिश टीम
1- उप नि महेश काण्डपाल
2-कानि विपेन्दर सिह


खबरे शेयर करे -