



राजकीय बालिका इंटर फाज़लपुर महरौला में सीएसआर के अंतर्गत वृक्षारोपण एवं निर्माण संबंधी कार्यक्रम संपन्न
आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फाज़लपुर महरौला रुद्रपुर में आसरा ट्रस्ट के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गयाl इस अवसर पर ट्रस्ट के द्वारा विद्यालय को चार कक्षा कक्ष, मुख्य मार्ग से विद्यालय भवन तक संपर्क मार्ग, विद्यालय प्रांगण का समतलीकरण एवं आरसीसी एवं इंटरलॉक टाइल्स के द्वारा निर्माण की सौगात प्रदान की गईl इस अवसर पर आसरा ट्रस्ट के श्री लक्ष्मी द्विवेदी, आर शरद, डोमिनिक जॉर्ज, श्री जयदीप, मेजर जे जे डोमिनिक, श्री माराजन विद्यालय की छात्रायें, शिक्षिकाएं एवं प्रधानाचार्या श्रीमती शुभा रावत आदि उपस्थित रहे l

