समर्पण खुला बाल आश्रय गृह द्वारा तिरंगा फहराकर धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

खबरे शेयर करे -

समर्पण खुला बाल आश्रय गृह द्वारा तिरंगा फहराकर धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

रुद्रपुर। समर्पण खुला बाल आश्रय गृह 116 / 2 आवास विकास रुद्रपुर में स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह 10:00 जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य आदरणीय विवेक तागरा जी के द्वारा ध्वजारोहण कराया गया जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य आदरणीय श्री विवेक आगरा जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे तथा उनके द्वारा समर्पण खुला बाल आश्रय गृह संस्था के बालकों को 15 अगस्त 1947 के बारे में जानकारी दी गई

जिसमें उनके द्वारा हमारे देश के वीर शहीदों के बारे में जानकारी दी गई तथा उनके द्वारा बताया गया की आजादी हम सभी नागरिकों का जन्म सिद्ध अधिकार हैसमर्पण खुला बाल आश्रय गृह में उनके द्वारा सभी बच्चों कोशिक्षा के प्रति स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गयाजिसमें संस्था की कार्य प्रभारी ज्योति केरगिवर निर्मला भट्ट मनीषा जौहरी आउटरीच वर्कर गौरव कुमार वीरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे


खबरे शेयर करे -