



डीपीएस रुद्रपुर में इसरो-सहयोग से डिजिटल मौसम मापन कार्यशाला का शुभारंभ**
**रुद्रपुर, ।*
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार तथा इसरो के संयुक्त तत्वावधान में स्पेक्स देहरादून द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में “डिजिटल मौसम मापन यंत्र निर्माण एवं उपयोग” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला के प्रथम दिवस में छात्रों ने डिजिटल मौसम मापन उपकरण बनाना, उपयोग करना और इसरो ‘भुवन’ एप के माध्यम से डेटा अपलोड करना सीखा।
शुभारंभ अवसर पर डीपीएस रुद्रपुर के प्रधानाचार्य **श्री चेतन चौहान** ने कहा कि उत्तराखंड मौसम के लिहाज से संवेदनशील राज्य है, ऐसे में मौसम विज्ञान की समझ विद्यार्थियों को वैज्ञानिक रूप से अधिक सक्षम बनाती है।
पहले दिन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के विशेषज्ञ **राघव शर्मा** और **सचिन शर्मा** ने विद्यार्थियों को डिजिटल मौसम मापन उपकरण निर्माण, उसकी कार्यप्रणाली, डेटा संकलन एवं इसरो पोर्टल पर साझा करने की प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया। विशेषज्ञों के अनुसार कार्यशाला उपरांत प्रत्येक विद्यालय को डिजिटल उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे विद्यार्थी एक वर्ष तक मौसम संबंधी आंकड़े एकत्रित कर इसरो के पोर्टल पर साझा करेंगे।
इससे छात्र भूमि उपयोग, वनस्पति परिवर्तन, जल स्रोत निगरानी, जलवायु विश्लेषण, जीआईएस तकनीक और उपग्रह बनाम भूमि-स्तर के डेटा की तुलना करना सीख सकेंगे।
स्पेक्स के **श्री शंकर दत्त** ने बताया कि इस परियोजना के लिए रुद्रपुर के साथ अल्मोड़ा जिले के सल्ट तथा पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लॉक का भी चयन हुआ है जहाँ समान कार्यशालाएँ आयोजित की जा रही हैं।
रुद्रपुर विकासखंड के लगभग **20 विद्यालयों** से विज्ञान शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने पहले दिन के प्रशिक्षण सत्र में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
—
## **चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर का संदेश**
“डीपीएस रुद्रपुर सदैव विद्यार्थियों को भविष्य की वैज्ञानिक तकनीकों से जोड़ने का प्रयास करता रहा है। इसरो एवं विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग से जुड़ी यह कार्यशाला विद्यार्थियों में शोधभावना, विश्लेषण क्षमता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को सशक्त करेगी। मुझे गर्व है कि हमारे विद्यार्थी इतने महत्वपूर्ण राष्ट्रीय प्रोजेक्ट का हिस्सा बन रहे हैं। मैं सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा स्पेक्स टीम को शुभकामनाएँ देता हूँ।”
—

