



*अटल स्मृति सम्मेलन में बोले पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन भाजपा के हर कार्यकर्त्ता के लिये आदर्श*
*विधायक शिव अरोरा ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के संघर्ष के परिणामस्वरूप भाजपा बनी विश्व कि सबसे बड़ी पार्टी*
रुद्रपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जहाँ पूरे देशभर में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी क़ो विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम मना रही है
तो वही रुद्रपुर में भी रुद्रपुर के सिटी क्लब में अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन हुआ जहाँ बड़ी मात्रा में बुद्धिजीवी वर्ग व पार्टी कार्यकर्त्ता शामिल हुऐ।
जहाँ कार्यक्रम की शुरुआत वन्देमातरम गीत के साथ हुई तो वही कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी के साथ जिन्होंने उस संघर्ष के कालखण्ड क़ो बिताया ऐसे वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्त्ता क़ो शॉल ओड़ाकर यशपाल घई, कस्तूरी लाल तागरा, वेद ठुकराल, मीना शर्मा,शाहखान राजशाही, बलराज पासी क़ो सम्मानित किया।
कार्यक्रम के सयोंजक व विधायक रुद्रपुर शिव अरोरा ने स्वागत भाषण देते हुऐ कहा असंख्य कार्यकताओ के प्रेरणा पूंज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित अटल सम्मेलन जहाँ हम अटल बिहारी वाजपेयी के 101 वीं जयंती के अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी क़ो अलग अलग माध्यम से याद कर रहे। विधायक ने कहा अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन आदर्श मूल्यों का एक सार्थक उदाहरण है उनकी एक एक बात वर्तमान में चरिथार्त होती नजर आती है जहाँ हमको याद है दो सांसद की कमी के चलते उन्होंने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था मगर उन्होंने अपने सिद्धांतो से समझौता नहीं किया था, भाजपा में युवा पीढ़ी क़ो अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन क़ो पढ़ने ओर जानने की आवश्यकता है कैसे दो सांसद वाली पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से लगातार देश की सेवा कर रही है।
वही कार्यक्रम में पूर्व सांसद उत्तराखंड सरकार में राज्यमंत्री व बीज प्रमाणिकरण संस्था के अध्यक्ष बलराज पासी ने अपने विचारों क़ो रखा बलराज पासी ऐसे नेता रहे जिन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के साथ काम किया सांसद रहे। बलराज पासी ने कहा भाजपा क़ो जानना है तो अटल बिहारी वाजपेयी के संघर्ष क़ो जानना होगा।
उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी अटल बिहारी वाजपेयी के 101 वीं जयंती के अवसर पर अटल स्मृति सम्मेलन कार्यक्रम उनकी स्मृति क़ो याद करने उनके भाजपा क़ो अपने खून पसीना एक कर विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाया, अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसे नेता हुआ जो सबको स्वीकारीय रहे उनके हर दल में प्रश्नसक होते थे उनकी कविता के एक एक बोल दिल क़ो छू जाते है हर कविता के अर्थ बहुत व्यापक है।
भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में एक अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन एक आदर्श है जिसको करोड़ो भाजपा कार्यकर्त्ता क़ो आत्मसर करने की आवश्यकता है
बलराज पासी ने कहा अटल बिहारी वाजपेई जिन्होंने सर्वशिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री सड़क योजना, पोखरण जैसी घटना के लिये उनको पूरा भारत ही नहीं विश्व याद करता है,
अटल बिहारी वाजपेयी ने सदैव राष्ट्र प्रथम रख अपने जीवन क़ो जीया ओर पूरा जीवन राष्ट्र क़ो समर्पित कर रखा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी विचारधारा क़ो आगे बढ़ते हुऐ देश का विकास कर रहे है।
अटल बिहारी वाजपेयी के साथ उन्होंने सड़क से लेकर संसद तक काम किया है उन जैसे नेता बहुत कम होते है जिनको हम उदाहरण बनाकर अपने समाजिक जीवन क़ो जी सके।
पासी ने कहा करोड़ो कार्यकताओ के संघर्ष के बाद यह भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर आयी है इसके पीछे संघर्ष छिपा है।
वही दूसरे वक्ता के रूप में प्रदेश कार्यकारणी सदस्य खूब सिंह विकल ने भी अपने विचारों क़ो रखा ओर कहा अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित स्मृति सम्मेलन उनकी जीवन की एक एक संघर्ष घटना क़ो याद करने का दिन है अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन सदैव सादगी भरा रहा है पक्ष हो या विपक्ष सबके लिये विन्रम नजर आते थे विकल ने कहा हमको उनके आदर्श जीवन से सीखने कि आवश्यकता है।
कार्यक्रम का समापन मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल ने किया।
इस दौरान यशपाल घई, कस्तूरी लाल तागरा, दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता, वेद ठुकराल, तरुण दत्ता, हिमांशु शुक्ला, नरेश ग्रोवर, धीरेन्द्र मिश्रा, मीना शर्मा, शालनी बोरा सुनील ठुकराल, मुकेश पाल, जगदीश विश्वास, राजेश बजाज, महेंद्र आर्य, मोर सिंह, राधेश शर्मा, दिवाकर पाण्डेय, उपेंद्र गुप्ता, कमल पाल, चन्द्रसेन चंदा, भीम सेन, सुषमा अग्रवाल, राजेश डाबर, पंकज बांगा, प्रमोद अग्रवाल, वीनू कुमार, जीतेन्द्र संधू, अरुण चुघ, मनीष गगनेजा, पवन राणा, अमन पाल, राजकुमार कोली, किरन विर्क, मयंक कक्कड़, गिरीश पाल, अरुण दीक्षित, महावीर कश्यप, राजेश तिवारी, मनीष गोस्वामी, बिट्टू चौहान, के के त्रिपाठी, सुधा शर्मा, सतनाम सिंह, गोविन्द राय, रचित सिंह, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

