Homeउत्तराखंडजाई नेशनल जुजित्सू चैम्पियनशिप विजेता बच्चों का समाजसेवी सुब्रत विश्वास ने किया...

जाई नेशनल जुजित्सू चैम्पियनशिप विजेता बच्चों का समाजसेवी सुब्रत विश्वास ने किया सम्मान

Spread the love

रुद्रपुर। संजय नगर निवासी रेनू शर्मा और प्रिया विश्वास ने जाई नेशनल जुजित्सू चौम्पियनशिप में पदक जीतकर रुद्रपुर और उत्तराखंड का नाम रोशन किया। खिलाड़ियों के इस उपलब्धि पर संजय नगर खेड़ा के दुर्गा मंदिर प्रांगण में उनका सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि सुब्रत कुमार विश्वास और समाजसेवियो फूल माला एवं शॉल उड़ाकर उनका मान सम्मान किया गया एवं उनकी उपलब्धि पर शुभकामनाएं भी दी। मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स गवरमेंट ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त जुजित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में श्रीमंत तुकोजी राव पवार स्पोर्टस स्टेडियम देवास, मध्य प्रदेश में जाई नेशनल जुजित्सू चौम्पियनशिप अयोजित की जा रही है। जिसमें भारत देश के 25 राज्यों के लगभग 2500 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। और उन्होंने आगे बताया कि इस प्रतियोगिता में जनपद उधम सिंह नगर के 56 खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्गों के स्पर्धाओं में अपना जौहर दिखाएंगे। जिसमें 27 बालिकाएं एवं 29 बालक शामिल हैं।
पदक जीतकर जिले में उत्तराखंड राज्य का नाम बढ़ा बड़ाया। रुद्रपुर संजय नगर निवासी रेनू शर्मा और प्रिया विश्वास जो राष्ट्रीय जुलूस प्रतियोगिता के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की। उनकी इन कड़ी मेहनत के कारण उनको राष्ट्रीय जुजित्सू प्रतियोगिता में पदक की प्राप्ति की। रेनू शर्मा और प्रिया विश्वास जोकि कई वर्षों से रुद्रपुर मार्केट दुर्गा धर्मशाला में प्रशिक्षक ऋषि पाल भारती छत्रछाया में कई वर्षों से जुजित्सू खेल का प्रशिक्षण ले रहे है इन खिलाड़ियों के प्रशिक्षण में ऋषि पाल भारती जी का विशेष योगदान रहा। इस प्रतियोगिता में प्रिया विश्वास ने सीनियर महिला वर्ग -48 केजी में जुजित्सू नेवाजा़ में गोल्ड एवं जुलूस फाइटिंग में सिल्वर प्राप्त किया और रेनू शर्मा ने सीनियर महिला वर्ग – 52 केजी में जुलूस फाइटिंग कांस्य पदक अर्जित की। इस सम्मान समारोह में सभी उपस्थित सम्मानीय लोगों ने इन खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि आगे चलकर इन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आर्थिक सहयोग करेंगे तथा खेल से जुड़े सभी चीजों को उपलब्ध कराएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इन दोनों खिलाड़ियों ने रूद्रपुर का नाम रोशन किया है। सभी सम्मानित लोग विकास मलिक, समीर राय, नारायण महाजन, संजय, विकास विश्वास, मानस बैरागी, राहुल सरकार, गोलू हालदार, बिट्टू, असीम रक्षित, संजय आईस, अशोक मंडल, अजीत वाछड़, अजीत, सुब्रत कुमार विश्वास आदि लोगों ने इन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!