



अटल के नाम पर आयोजन,
और मंच पर वरिष्ठ नेता का खुला अपमान
!
:रुद्रपुर में आयोजित अटल स्मृति कार्यक्रम उस वक्त विवादों में घिर गया, जब भाजपा के वरिष्ठ और अल्पसंख्यक नेता डॉ. शहाखान राजशाही को बैठने के लिए कुर्सी तक नसीब नहीं हुई। कार्यक्रम के दौरान कुर्सी न मिलने से आहत डॉ. शहाखान राजशाही जमीन पर ही बैठ गए, जिससे मंच और पंडाल में हड़कंप मच गया।
काशीपुर बायपास रोड स्थित सिटी क्लब कार्यक्रम स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। इसी दौरान वरिष्ठ नेता डॉ. शहाखान राजशाही के लिए सम्मानजनक कुर्सी की व्यवस्था नहीं की गई।
इस बात से नाराज डॉ. राजशाही जमीन पर बैठ गए और अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की।
डॉ. शहाखान राजशाही ने कहा कि *“एक वरिष्ठ नेता को आप संभाल नहीं पा रहे हैं। आज सभी आदर्श और सम्मान खत्म कर दिए गए हैं। आपने मुझे अल्पसंख्यक बना दिया है।”*
डॉ. राजशाही के इस विरोध के बाद कार्यक्रम में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि बाद में अन्य नेताओं ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन यह मामला कार्यक्रम की व्यवस्थाओं और पार्टी के भीतर सम्मान को लेकर सवाल खड़े कर गया।
अटल स्मृति जैसे गरिमामय कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता के साथ हुए इस व्यवहार ने भाजपा की अंदरूनी व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि पार्टी नेतृत्व इस मामले पर क्या रुख अपनाता है।

