



*विधायक शिव अरोरा ने एनएचआई अधिकारियो संग किया रिंग रोड का स्थालीय भ्रमण*
*विधायक बोले मार्च,2026 तक जनता क़ो समर्पित होंगी रिंग रोड, रुद्रपुर क़ो काफ़ी हद तक मिलेगी जाम से निजाद, रुद्रपुर के विकास में साबित होंगी मील का पत्थर*
रुद्रपुर। बहुत प्रतिष्ठित रुद्रपुर व उसके आस पास के क्षेत्रों क़ो विकास से जोड़ने वाला 1082 करोड़ की लागत से बनने वाला रिंग रोड जो एक सपना जैसा लगता था जिस रिंग रोड का प्रयास कभी पूर्व में किसी जनप्रतिनिधि द्वारा नहीं किया गया,लेकिन विधायक शिव अरोरा ने इस संकल्प क़ो विधायक बनने से पहले लिया था ओर इसका प्रस्ताव जिला अध्यक्ष रहते दिया था तो वही 2022 में विधायक बनते ही इस कार्य क़ो विधायक ने अपनी प्राथमिकता पर लेकर स्वीकृत करवा कर उस सपने जैसे दिखने वाले कार्य क़ो धरातल पर उतरवाने का कार्य किया।
जिसका कार्य अब अंतिम चरण में है।
तो वही विधायक शिव अरोरा ने एनएचआई अधिकारियो के साथ अपने ऑफिस में बैठक की ओर इसके कार्य प्रगति की स्थिति जानी,
वही यह कार्य 2023 में अनुबध हुआ तो 2024 में कार्य आरम्भ हुआ जो अपने तय समय 2026 अप्रेल तक पूर्ण होना था।
मगर विधायक शिव अरोरा ने कहा यह एक रिकॉर्ड होगा जो अपने तय समय से पूर्व पूरा होने वाला प्रोजेक्ट होगा।
वही विधायक शिव अरोरा ने एनएचआई अधिकारियो संग एमेनिटी स्कूल के समने से बन रहे रिंग रोड का स्थालीय निरक्षण करने पहुँचे ओर चल रहे निर्माण कार्य व कार्य की गुणवत्ता का मौके पर जायजा लिया।
विधायक शिव अरोरा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद अजय भट्ट की विकासरूपी सोच के चलते जाम से निजाद दिलाने वाला यह रिंग रोड जैसा की अधिकारियो ने बताया कि इसका कार्य अब अंतिम चरण में है रोड बनने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है वही आरओबी का कार्य पूर्ण हो गया बस जगह जगह आरओबी के पास मिट्टी भरान का कार्य भी तेज गति से चल रहा है वह पूर्ण होते ही आरओबी पूर्ण रूप से तैयार होते ही यह रिंग रोड का कार्य पूर्ण हो जायेगा।
विधायक शिव अरोरा ने कहा दिल्ली ओर काशीपुर से आने वाले लोग जिनको पहाड़ के इलाकों में जाना होता है वह रुद्रपुर के बीचो बीच ना जाकर सीधे बिलासपुर रोड आरएएन स्कूल के पास से बागवाला होते हुऐ सिडकुल पारले चौक निकलते हुऐ हल्द्वानी की ओर जायेगे, जिससे रुद्रपुर शहर में ट्रेफिक का भार कम होगा साथ ही इस रिंग रोड के आस पास एक नया रुद्रपुर कि बसावट भविष्य में होंगी एक नया रुद्रपुर इसके आस पास बसेगा।
वही विधायक शिव अरोरा ने कहा उत्तर भारत व उत्तराखंड का यह पहला प्रोजेक्ट ऐसा होगा जो अपनी तय समय से पहले पूर्ण होने जा रहा है जिसकी उम्मीद है मार्च तक यह रिंग रोड जनता क़ो समर्पित होंगी।
जिसकी कल्पना एक सपने जैसी लगती थी मगर रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने इस विजन क़ो धरातल पर उतरने का कार्य किया जो आने वाले समय में मील का पत्थर सबित होंगी।
विधायक शिव अरोरा बोले गावर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी जो इसके निर्माण कार्य क़ो कर रही है निश्चित रूप से युद्ध स्तर पर कार्य जारी है
यह 20 किलोमीटर लम्बा रिंग रोड बहुत उपयोगी साबित होने जा रहा है.
विधायक शिव अरोरा ने रिंग रोड का भ्रमण किया उन्होंने किच्छा रोड राधास्वामी सत्संग घर तक इस रोड का मुआईना कर निर्माण कहा निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने क़ो है बहुत जल्द इस रिंग रोड पर वाहनों का आवजाही प्रारम्भ होंगी 2026 में नये वर्ष कि यह रुद्रपुर व कुमाऊ क़ो जाने वाले पर्यटको के लिये एक सौगात है जिसको मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व सांसद अजय भट्ट के कारण यह सम्भव हो पाया है इसके लिये विधायक शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री, सांसद का आभार जताया।
इस दौरान एनएचआई अधिकारी पीडी अंचल जिंदल,डिप्टी मैनजर रक्षित यादव, तुषार गुप्ता साइट इंजीनियर, विनोद सिंह प्रोजेक्ट मैनेजर, व प्रधान विनीत सोलंकी, राजीव शुक्ला, आयुष चिलाना, किरन विर्क, संतोष गुप्ता, कुलदीप सिंह, राजेश पासवान, पिंकू तिवारी, मनोज मदान, मयंक कक्कड़, मोहित चड्डा,प्रीत ग्रोवर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

