रुद्रपुर। पंजाबी सुप्रसिद्ध गायक सिद्दू मूसे वाला की निर्मम हत्या के विरोध में समाजसेवी किरन विर्क के नेतृत्व में कैंडल मार्च का आयोजन भगत सिंह चौक से बाटा चौक तक किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया। सिद्धू मूसे वाले की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस दौरान समाजसेवी किरन विर्क ने कहा निश्चित रूप से सिद्धू मुसे वाले की निर्मम हत्या समाज एवं उनके चाहने वालों के लिए बेहद कष्ट का विषय है, हम पंजाब सरकार से यह अनुरोध करते हैं कि दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। समाजसेवी किरन विर्क ने यह भी कहा कि बहुत ही कम समय में सिद्धू मूसे वाले ने अपनी गायकी के दम पर वह मुकाम हासिल किया और करोड़ों भारतीयों के दिलों पर राज करने लगे। निश्चित रूप से उनका जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। इस दौरान कैंडल मार्च में हैप्पी धारीवाल, अमन चीमा, हरपिंदर, अमन खारा, प्रितपाल सिंह, राजन ठुकराल, मनोज मदान, विजय बाजपेई, मयंक कक्कड़, सुनील यादव, राधे, रमेश पाल, विकास ठाकुर, रवि दिवाकर, राजेश यादव, विकास बठला, डम्पी चोपड़ा, हरजीत सिंह, बंटी मक्कड़, सोनू गगनेजा आदि लोग मौजूद रहे।