



विगत वर्ष करोना काल में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं देने के लिए जाने गए मनीष चिटकरा का निधन पिछले वर्ष हो गया था, आज उन्हीं की याद में उनके शुभचिंतकों व उनके परिवार के द्वारा एक छबील का आयोजन किच्छा के दीनदयाल चौक पर किया गया, जहां पर उनके शुभचिंतकों ने व रिश्तेदारों ने चलते हुए लोगों को ठंडा मीठा शरबत पिलाया, इसी मौके पर वहां पर मौजूद रहे रिक्की चावला, दिव्यानी गाबा, यमन चिटकारा, अक्षय बाबा मनोज गांधी ईशान वर्मा सुखराज,पंकज मिगलानी,पंकज चितकारा गिरीश चिटकारा ,राजेंद्र सिंह ऋषि कनाडा,संजू शर्मा,अंग्रेज सिद्धू प्रिंस अरोरा,रवि भल्ला,आमिर अली, भानु यह सभी लोग मौजूद रहे।