विधायक शिव अरोरा ने ग्रामीण क्षेत्रों में किये राहत चैक का वितरण

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। विगत दिनों रुद्रपुर में आये आंधी तूफान से प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों के संजय नगर महतोष, राधकन्तपुर, लखीपुर में विधायक शिव अरोरा ने राहत चैक वितरित किये। बता दे आंधी तूफान के कारण ग्रामीण इलाकों में लोगों के घर मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये थे, जिस पर विधायक शिव अरोरा ने संज्ञान लेते हुए चम्पावत उपचुनाव में व्यस्तता के चलते दूरभाष के माध्यम से सम्बंधित अधिकारियों व स्थानीय कार्यकताओ को स्थलीय निरक्षण कर नुकसान के जायजा लेने को कहा था। जिसके चलते विधायक शिव अरोरा ने उन सभी गांव का दौरा कर पीड़ितों को राहत चैक वितरित किये। विधायक शिव अरोरा ने कहा इस प्राकृतिक आपदा पर किसी का नियंत्रण तो नही लेकिन स्थानीय लोगों की हर सम्भव मदद के लिये हमारी सरकार और आपका विधायक सदैव आपकी सेवा में तत्तपर रहेगा। शिव अरोरा ने ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर उनकी समस्याओं को सुना एव जल्द ही उनके निवारण हेतु आश्वस्त किया। इस दौरान अमित नारंग, प्रीत ग्रोवर, हरीश भट्ट, जगदीश विश्वास, सुरजीत सिंह, यूसुफ , अशोक विश्वास, खड़क सिंह, पवित्र कुमार, नन्दू, गुरविंदर सिंहः,प्रदीप विश्वास, अजय राय, गौरव विश्वास, नवी जान, कवलजीत सिंह, बिना कोर, कार्तिक, विभूति विश्वास, जुल्फिकार अली व अन्य लोग मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *