



काशीपुर। बीती 11 जून को थाना आईटीआई में वादी द्वारा आईटीआई जनपद उधमसिंहनगर में उपस्थित होकर एक लिखित प्रार्थना पत्र बावत योगेन्द्र चौधरी उर्फ मोनू चौधरी उम्र 21 वर्ष को समय 19.00 बजे करीब 1-हरनेक पुत्र बलवन्त सिंह निवासी हेमपुर इस्माईल थाना आईटीआई. 2-मनीष सैनी पुत्र मोहन सैनी निवासी उपरोक्त व अज्ञात एक व्यक्ति द्वारा अपने साथ घर से बुलाकर बहलापुल के पास हत्या कर देने के सम्बन्ध मे लाकर दाखिल की। दाखिल तहरीर के आधार पर थाने में मुकदमा एफआईआर नम्बर-211/22 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक द्वारा सम्पादित की जा रही है। उक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा अभियुक्त देवकी नन्दन उर्फ मनीष सैनी पुत्र मोहनलाल सैनी निवासी हेमपुर इस्माईल थाना आईटीआई जिला उधमसिंहनगर को आज दिनांक 11.06.2022 को मुखबिर की सूचना पर आलू फार्म को जाने वाले रास्ते से करीब 100 मीटर पहले सड़क किनारे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगणों को सूचित किया गया। वहीं हरनेक पुत्र बलवन्त सिंह निवासी हेमपुर इस्माईल थाना आईटीआई उधमसिंहनगर, अर्जुन सिंह पुत्र सुभाष सिंह निवासी ग्राम उदमावाला रोशनपुर जनपद मुरादाबाद (उ0प्र0) अभी भी वांछित हैं।