भारत विकास परिषद ने सेवा पखवाड़े के तहत किया निःशुल्क एनीमिया जांच शिविर का आयोजन

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। भारत विकास परिषद् की शहीद ऊधम सिंह शाखा, रुद्रपुर द्वारा सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज एनीमिया मुक्त भारत की ओर एक कदम बढ़ाते हुए निःशुल्क एनीमिया जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 73 बालिकाओं एवं महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई।
रिपोर्ट आने पर जिन महिलाओं के स्वास्थ्य में अनियमितताएं पाए जायेगी, उन सभी महिलाओं को स्वास्थ्य वर्धक पौष्टिक खाद्य सामग्री जैसे गुड़ एवं चना तथा लोहे की कढ़ाई का वितरण किया जाएगा।
भारत विकास परिषद् की शहीद ऊधम सिंह शाखा की ओर से हम भारत पैथ लैब रुद्रपुर का हार्दिक धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने इस कार्य के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए ना सिर्फ अपनी टीम को हमारे यहां भेजा बल्कि उक्त संपूर्ण कार्य को पूर्णतः निशुल्क किया। हमारी शाखा इसके लिए भारत पैथ लैब की बहुत आभारी है।
साथ ही शिविर के आयोजन के लिए मासूम किड्ज़ स्कूल भूरारनी की प्रधानाचार्या नीतू कटारिया एवं प्रबंधक बंटी कटारिया का उनके आतिथ्य के लिए हमारी शाखा उनका धन्यवाद करते हुए हार्दिक आभार व्यक्त करती है।
शिविर में शाखाध्यक्ष नितिन भल्ला, सचिव सुनील ठुकराल , कोषाध्यक्ष विनय बंसल, संदीप गुगलानी, निशांत ढल्ला, अमित वर्मा, मोहित कक्कड़, सतीश खुग्गर, विकास आनंद, मुकेश अग्रवाल, महिला संयोजिका पलक ढल्ला, सह संयोजिका रुचि छाबड़ा, वीनू भल्ला, शालिनी ठुकराल , ऋचा गुगलानी, अमरप्रीत कौर, चांदनी लूथरा, सरबजीत कौर आदि सभी सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *