मिशन नारी शक्ति एवं बाल जन विकास एसोसिएशन ने किया वृहद पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन
काशीपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मिशन नारी शक्ति एवं बाल जन विकास एसोसिएशन (रजि.) द्वारा पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें तमाम लोगों ने बढ़चढक़र भागीदारी निभाकर पर्यावरण को सुरक्षित व संरक्षित बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संकल्प लिया। बाजपुर रोड पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव अरुण चौहान उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी शैलेन्द्र मिश्रा एडवोकेट ने, जबकि संचालन एसोसिएशन अध्यक्ष श्रीमती गीता चन्द्रा ने किया। पौधा वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि अरुण चौहान ने पर्यावरण दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जनों से आहवान किया कि वे अपने घरों के साथ ही तमाम उचित स्थानों पर पौधारोपण करें। साथ ही ध्यान रखें कि सिर्फ पेड़-पौधे लगाना ही हमारा मकसद नहीं, बल्कि उनकी देखभाल करना भी हमारा कर्तव्य है। वहीं, अध्यक्षता कर रहे एडवोकेट शैलेन्द्र मिश्रा ने बताया कि पेड़-पौधे लगाना क्यों आवश्यक है। उन्होंने इसके फायदे भी बताए। अतिथि गण द्वारा उपस्थित जन को पौधे वितरित किये गये। अध्यक्ष श्रीमती गीता चन्द्रा ने बताया कि संस्था का लक्ष्य भारी मात्रा में पौधे वितरित करना है। उन्होंने बताया कि संस्था की टीम घर-घर जाकर पौधे बांटती है और आमजन को सुरक्षित पर्यावरण के प्रति जागरूक करती है। कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा भास्कर त्यागी एडवोकेट, कामिनी श्रीवास्तव एडवोकेट, सावित्री एडवोकेट, सय्यद आसिफ अली एडवोकेट, इकबाल हुसैन, छात्रसंघ कोषाध्यक्ष वरुण यादव, अनिता, कमलेश, रेनू, बबीता, नमिता, मीनाक्षी, स्वाति, मोनिका, नीरज, शशि, कुसुमलता, हेमलता, सुमन, पिंकी, अर्चना, हेमा, रजनी, इंद्रा आदि दर्जनों उपस्थित रहे।