विधायक शिव अरोरा ने ग्राम आनंदखेड़ा में वितरित किये आपदा राहत चैक

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर विधानसभा के ग्राम आनंदखेड़ा में विधायक शिव अरोरा ने जरूरतमंदों को वितरित किया आपदा राहत चैक। आपको बता दे कुछ समय पूर्व रुद्रपुर क्षेत्र आये तेज आंधी तूफान से ग्रामीण इलाकों में काफी जगह लोगो के घर क्षतिग्रस्त हो गये थे जिसके क्रम में विधायक शिव अरोरा के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नुकसान का आंकलन कर चेक बनाये गये थे उसके निमित विधायक शिव अरोरा ने आपदा राहत चैक वितरित किये। विधायक शिव अरोरा ने कहा संकट के समय हमारी सरकार व आपका सेवक विधायक के रूप में सदैव आपके साथ खड़ा है । निश्चित रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिये तेजी से कार्य चल रहा है जिसमे जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहुँचना जा रहा है । विधायक शिव अरोरा ने कहा विकास कार्यो में कोई कमी नही आने दी जायेगी और केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं का हर घर को लाभ मिले ऐसा निरंतर प्रयास किया जायेगा। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने ग्राम आनंदखेड़ा में भ्रमण कर वहाँ की समस्या को जाना और अनिवार्य रूप से होने वाले कार्यो को जल्द से जल्द करवाने के लिये ग्रामवासियों को आश्वस्त किया। इस दौरान अमित नारंग, जगदीश विश्वास, इंद्रपाल सिंह, सुरेंद्र कालड़ा, कृष्णपद मांझी, सुरजीत कीर्तनिया, हरजीत, दीपक मांझी, मुकेश कुमार, पार्वती देवी, नारायण हलदार, अशोक हालदार, सुजीत मण्डल, मिथुन बाला आदि लोग मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *