



पुलिस ओर एसओजी टीम को इनामो की बौछार।
हल्द्वानी। उत्तराखंड में बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध चलाए जा कडा अभियान इसी बीच जनपद नैनीताल पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है 60 लाख की स्मैक के साथ यू0पी0 के 02 स्मैक तस्करों को एसओजी नैनीताल की टीम व कोतवाली लालकुआं पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों ही युवक घर पर ही स्मैक बनाकर हल्द्वानी क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 01 जनवरी 2022 से आज 26-07-2021 तक जनपद नैनीताल पुलिस/एसओजी टीम द्वारा कुल 130 अभियुक्तगण के कब्जे से (1) 03 किग्रा, 567 ग्राम, 597 मिलीग्राम स्मैक, (2) 18.653 किग्रा चरस, (3) 117.971 किग्रा गांजा, (4) 3083 नशीले इन्जेक्शन तथा (5) 541 ग्राम हेरोइन बरामद किये गये हैं।जिसमे पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्याः- 210/22 धारा 8/21/ 60NDPS Act में कार्यवाही की है एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट, द्वारा जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाए जाने के लिए सार्थक प्रयासरत अभियान चलाया जा रहा है।
पंकज भट्ट,एसएसपी नैनीताल
इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियो/एसओजी नैनीताल को अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अभियान के तहत थाना क्षेत्र में प्रभावी चैकिंग कर नशे की तस्करी एवं बिक्री करने वालो की धड-पकड़ कर नशे की तस्करी पर प्रभावी अकुंश लगाने के साथ-साथ तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही नशे के विरूद्ध अभियान में हरबन्स सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी, बलजीत सिंह भाकुनी सीओ रामनगर के तत्वधान में संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआँ के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 नैनीताल एवं उ0नि0 गुरविन्दर कौर, चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता मय कर्म0गण की संयुक्त टीम के द्वारा कल 25 जुलाई को पुराना सुभाषनगर बैरियर से 20 मीटर नगला की ओर जाने वाले रास्ते के पास लालकुआँ से चैकिंग के दौरान वाहन संख्या DL-5SB-9702 स्कूटी को रोककर चैक किया गया तो स्कूटी में सवार दोनों व्यक्तियों से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की गई और युवकों को तुरंत हिरासत में लिया गया है पुलिस ने पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तगण ने अपना नाम साजिद पुत्र लईक अहमद निवासी कस्बा शीशगढ़ मोहल्ला गड़ी थाना शीशगढ़ जिला बरेली उम्र 34 वर्ष तथा दिलशाद पुत्र स्व0 अब्दुल सलाम निवासी कस्बा शीशगढ़ मौहल्ला गड़ी थाना-शीशगढ़ जिला बरेली उम्र-20 वर्ष बताया दोनों के कब्जे से अलग-अलग मात्रा में साजिद के कब्जे से 327 ग्राम स्मैक व दिलशाद के कब्जे से 280 ग्राम स्मैक कुल 607 ग्राम स्मैक पुलिस ने बरामद की बता दे इतनी अधिक मात्रा में स्मैक बरामद होने के सम्बन्ध मे अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगणो ने बताया कि हम उक्त स्मैक स्वयं बनाते है बिक्री करने हल्द्वानी लालकुआं नैनीताल के आस पास क्षेत्र मे अधिक कीमत में बेचकर पैसे कमा लेते है स्मैक को बेचकर होने वाला मुनाफे को हम दोनो आपस मे बांट लेते हैं। दोनों युवकों के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में एफआईआर नं0 210/22 धारा 8/21/ 60 NDPS Act पंजीकृत किया गया है। आरोपियों का आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में भी जानकारी की जा रही है। पुलिस ने बरामद किया माल आरोपियों की गिरफ्तारी इस प्रकार है 1-साजिद पुत्र लईक अहमद निवासी कस्बा शीशगढ़ मोहल्ला गड़ी थाना शीशगढ़ जिला बरेली उम्र 34 वर्ष । 327 ग्राम स्मैक 2 – दिलशाद पुत्र स्व0 अब्दुल सलाम निवासी कस्बा शीशगढ़ मौहल्ला गड़ी थाना- शीशगढ़ जिला बरेली उम्र- 20 वर्ष ।280 ग्राम स्मैक बरामद होना मय वाहन संख्या DL-5SB-9702 स्कूटी जिसमे पुलिस टीम को डीआईजी कुमाऊ निलेश भरने ने इनाम की घोषणा की है तीस हजार रुपए और एसएसपी पंकज भट्ट की ओर से टीम को बीस हजार रुपए पुरुष्कार इनाम की घोषण की है। टीम में शामिल है यह लोग 1- नन्दन सिंह रावत प्रभारी SOG नैनीताल 2- कांस्टेबल अशोक रावत SOG 3- कांस्टेबल त्रिलोक चन्द SOG 4-कान्स्टेबल भानु प्रताप SOG 5- कास्टेबल दिनेश नगरकोटी SOG 6- कान्स्टेबल कुन्दन सिंह कठायतSOG 7- कान्स्टेबल अनिल गिरीSOG पुलिस टीम कोतवाली लालकुऑ 1-उ0नि0 गुरविन्दर कौर,2 कानि0 कमल बिष्ट 3-कानि0 राजेश कुमार 4-कानि0 सुखपाल सिंह 5-कानि0 मुमताज आलम इतने लोग शामिल थे।