



किच्छा। युवाओं में बढ़ते नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए याद ए हुसैन संस्था के तत्वाधान में एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें आज सैकड़ों युवाओं ने ब्लड कैंप के जरिए रक्तदान कर युवाओं को प्रेरित किया। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि इससे पूर्व 26 जनवरी को भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें सैकड़ों युवाओं ने रक्तदान कर जीवन बचाने के लिए पहल की थी। संस्था का मुख्य उद्देश्य युवाओं को जागरुक करना है।