विधायक शिव अरोरा ने विभाजन विभीषिका कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये गदरपुर में ली बैठक

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम को लेकर लगातार पूरे जिले में बैठक ले रहे विधायक रुद्रपुर एव कार्यक्रम सयोंजक शिव अरोरा ने गदरपुर ग्रोवर बरात घर मे पंजाबी समाज की एक बड़ी बैठक ली जिसमे विधायक शिव अरोरा ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आह्वान किया कि आजादी के 75वे अमृत मोहत्सव कार्यक्रम के निमित 15 अगस्त आजादी के एक दिन पूर्व 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका समृति दिवस मनाने का आहवान किया। जिसके चलते पंजाबी महासभा द्वारा उत्तराखंड का यह कार्यक्रम रुद्रपुर में जेसिस पब्लिक स्कूल गंगापुर रोड में होने जा रहा है । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बतौर प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी शिरकत करेंगे। आपको बता दे कार्यक्रम सयोंजक विधायक शिव अरोरा इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर लगातार बैठकों के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये लगे हुए हैं।विधायक ने बताया विभाजन विभीषिका कार्यक्रम आजादी के समय हमारे बुजुर्गों ने उस समय जो दर्द और कष्ट झेले है उसको याद करने और शाहिद हुए लोगो को श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है एव उस समय यह दुख झेलने वाले बुजुर्गों को समानित करने का दिन है । विधायक ने पंजाबी महासभा की बैठक के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या मे विभाजन विभीषिका कार्यक्रम में पहुँचने की अपील की जिससे आज की युवा पीढ़ी को उस समय कष्टकारी विभाजन के बारे में जानकारी मिल सके और उनको स्मरण हो कैसे हमारे घर के बुजुर्गों ने यहां दुख झेला । इस दौरान हरिचन्द छाबड़ा, राजकुमार भुड्डी, राजन शर्मा, धर्मचंद खेडा, हरनाम सिंह, श्याम लाल सुखीजा, टीकम खेड़ा, गुजन सुखीजा, प्रीत ग्रोवर, राजेश डाबर, पंकज सेतिया, सुभाष गुम्बर, अशोक हुडिया, लवली हुडिया, जयकिशन अरोरा, दीपक बेहड़, रविन्द्र बजाज, हरलोक सिंह, मोहन लाल खेड़ा, कृष्ण लाल अनेजा, कृष्ण लाल बत्रा, एन एस धालीवाल, मोहित कक्कड़, शिवम गुम्बर, वकुल अरोरा, अरविंद धवन, पारस धवन, परमजीत पम्मा, सुरेश खुराना, कपिल कुमार, मनोज गुम्बर सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *