Homeउत्तराखंडसमर स्टडी हॉल विद्यालय स्कूल का वार्षिकोत्सव शनिवार सायं धूमधाम से मनाया...

समर स्टडी हॉल विद्यालय स्कूल का वार्षिकोत्सव शनिवार सायं धूमधाम से मनाया गया

Spread the love

समर स्टडी हॉल विद्यालय स्कूल का वार्षिकोत्सव शनिवार सायं धूमधाम से मनाया गया

 

 

 

काशीपुर। समर स्टडी हॉल विद्यालय कुण्डेश्वरी में स्कूल का वार्षिकोत्सव शनिवार सायं धूमधाम से मनाया गया। “रंगोत्सव” पर आधारित इस वार्षिकोत्सव में कक्षा नर्सरी से कक्षा बारह तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें मुख्य अतिथि डा. बीवीआरसी पुरुषोत्तम, आईएएस (सचिव पशुपालन विभाग एवं मत्स्य पालन विभाग तथा डेयरी विकास कोअॉपरेटिव विभाग उत्तराखण्ड) एवं विशिष्ट अतिथि अभय प्रताप सिंह उपजिलाधिकारी, काशीपुर तथा रणजीत सिंह नेगी खण्ड शिक्षा अधिकारी काशीपुर थे । कार्यकम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा. पुरुषोत्तम आईएएस एवं विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, रणजीत सिंह नेगी खण्ड शिक्षा अधिकारी काशीपुर, स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह, राहुल पैगिया, स्कूल सचिव अनुराग कुमार सिंह एवं प्रधानाचार्य अनुज भाटिया तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्कूल अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। स्कूल प्रधानाचार्य अनुज भाटिया ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यकम प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने शिव स्तुति, टीम केटर दोस्ताना व एम्पायरस न्यू क्लोदस, गुज्जू नी धमाल, वन्देमातरम, हरियाणवी चटक मटक महाराजा भादरू की सभा पधारो मेरे देश, बूढो काकी, खेला झूमलो, बॉलीवुड वीटस् एवं वैसाखी मेला आदि प्रस्तुति दी। अनेकों नृत्य नाटिकाओं के द्वारा बालकों ने समाज में एकता और अखण्डता का संदेश दिया तथा अपनी कला के द्वारा श्रोताओं का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि डा. पुरुषोत्तम, अभय प्रताप सिंह एवं रणजीत सिंह नेगी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा अपने अभिभाषण में समर स्टडी हॉल विद्यालय को अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह के बच्चों के प्रति लगन एवं उनके भविष्य को सुधारने मे किये गये कार्यों की सराहना की। मुख्य अतिथि डा. पुरुषोत्तम ने अपने अभिभाषण में बच्चों में विद्यालय एवं परिवार द्वारा अच्छे संस्कार देने का आह्वान किया एवं समर स्टडी हॉल में पढ़ रहे सभी छात्रों को यह संदेश दिया कि वह कठिन परिश्रम और लगन से आसमान की बुलंदियो को छू सकते हैं। विशिष्ट अतिथि अभय प्रताप सिंह ने अपने भाषण में अभिभावकों को छात्रों की दिनचर्या पर ध्यान रखने को कहा ताकि बच्चे किसी गलत रास्ते पर अग्रसर न हों। साथ ही विद्यालय प्रबंधन की सराहना की एवं विद्यालय द्वारा अर्जित उपलब्धियों पर बधाई दी। मुख्य अतिथि डा. पुरुषोत्तम, विशिष्ट अतिथि अभय प्रताप सिंह एवं रणजीत सिंह नेगी द्वारा विगत वर्षो से विद्यालय से उत्तीर्ण टॉपर छात्र-छात्राओं एवं उनके परिजनों को ट्रॉफी एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया।

स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने मुख्य अतिथि डा. पुरुषोत्तम, अभय प्रताप सिंह, रणजीत सिंह नेगी, एके झा एआरटीओ काशीपुर, अनेक विद्यालयों के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूनम अरोरा एवं श्रीमती अनिता तिवारी ने किया। इस अवसर पर डा. नरुला, डा. रवि सहोता, वरुण कपूर, श्रीमती रचना विश्नोई, श्रीमती रीना कपूर, हरीश सिंह, संदीप सहगल, जय सिंह गौतम, सुरेश शर्मा समेत विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्रों के अभिभावक एवं स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!