



रुद्रपुर गांधी कालोनी शिव शक्ति मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य कार्यक्रम आयोजित
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सौरभ आजाद ने प्रतिभाग किया एवं प्रभु के विभिन्न स्वरूपों में सजाई गई झाँकियों में दर्शन कर शीश नवाकर क्षेत्र में सुख स्मृद्धि एवं शांति की कामना की l
पूरा देश श्री कृष्ण जन्मोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मना रहा है सौरभ आजाद ने सभी क्षेत्रवासियों के लिए मंगलकामनाएं की l
इस दौरान डॉ. सूरज कुमार , सनी राजोरिया, देवेंद्र कोहली, मनोज यादव,मुकेश राजोरिया,वीर राजोरिया, सोनू राठौर, बासु बेनबाल, अंकुश, सचिन राजोरिया,भारत जी, जॉनी जी एवं कमेटी के समस्त पदाधिकारी गण अनेक साथी गण उपस्थित थे