



दिनेशपुर। आने वाले चुनाव में दमखम से कार्यकर्ताओं को चुनाव में भागीदारी दी जाएगी। यह बात दिनेशपुर में आयोजित जिला कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी सुनीता बाजवा ने कही।
नगर पंचायत के सभागार में जिलाध्यक्ष सुभाष व्यापारी तथा जिला प्रभारी सुनीता बाजवा के संयुक्त आव्हान पर जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। इससे पूर्व अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष जगतार सिंह बाजवा को तमाम कार्यकर्ताओं के द्वारा फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधन में बाजवा ने कहा आने वाला समय उत्तराखंड वा देश में आम आदमी पार्टी की सरकार होगी। क्योंकि आम आदमी पार्टी शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार महंगाई आदि मुद्दों की बात करती है। वही प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी सुनीता बाजवा ने कहा की यूके एसएससी परीक्षा घोटाला में उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है इसकी माननीय हाईकोर्ट के जज से निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए। वही जिलाध्यक्ष सुभाष व्यापारी ने सभागार में आए सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा की आने वाले नगर निगम, नगर पालिका ,नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अपने दमखम से चुनाव में भागीदारी करेगी। साथ ही उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को महंगाई शिक्षा स्वास्थ्य तथा रोजगार के मुद्दे को लेकर गांव गांव में जाकर लोगों को जागरूक करने की बात कही। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष साबिर हुसैन, अमरदीप सिंह, चंदन सूर्यवंशी, भुवन बिष्ट, मोहम्मद अकरम, दीनदयाल, सुशील भक्त, बृजेश राठौर, विजय सिंह, जसपाल सिंह, मनोज शर्मा, प्रवीण कुमार, असीत मंडल, सुभाष माझी तपन घरामी, कलम शाह कुलदीप सिंह अवतार सिंह आदि मौजूद थे।


I found this very helpful and will be sharing it with my friends.