







रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर विधायक के ग्राम सभा किरतपुर में कृषि उत्पादन मंडी समिति के अंतर्गत 19.73 लाख की लागत से राजेश पासवान के घर से कमल गुप्ता के घर तक, शिव मंदिर से जय प्रकाश सिंह के घर तक एव शिव मंदिर से बसन्त सिंह के घर तक तीन सीसी रोड का लोकार्पण कर आम जन को समर्पित किया। विधायक शिव अरोरा कृषि मंडी समिति द्वारा निर्मित रोड के लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा निश्चित रूप से यह तीनों रोडो के निर्माण पूर्ण होने से आस पास के लोगो को राहत मिलेंगे। विधायक ने कहा विकास कार्याे में किसी प्रकार की कमी नही आने दी जाएगी हमारा प्रयास है आने वाले समय मे विकास की गति को आगे बढ़ाते हुए लंबित पड़े कार्याे को ओर तीव्र गति से किया जायेगा । विधायक शिव अरोरा ने कहा जनहित से जुड़े हर मुद्दे व विकास के कार्याे व जनता की सेवा के लिये क्षेत्र की महान जनता ने मुझे चुना है निश्चित रूप से रुद्रपुरवासियो की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए विधानसभा को रोल मॉडल के रूप में विकसित करेगे ओर केंद्र एव राज्य सरकार की जनकल्याणी योजनाओं को अंतिम पायदान पर बैठे गरीब व्यक्ति तक लेजाने का कार्य किया जायेगा। इस दौरान विधायक ने कहा ग्राम क्षेत्रो में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं जिसमे जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से जल व जलशयो के निर्माण से लेकर अनेको कार्य किये जा रहे हैं जिसका सीधा लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा। इस दौरान ग्राम प्रधान निर्मला सिंह, हरीश भट्ट, अमित नारंग, मनदीप वर्मा, जगदीश विश्वास, बूथ अध्यक्ष बाबूराम पासवान, ऋषिमुनि,गुरमीत सिंह, चन्दन नेगी, जीवन नेगी, राजीव शुक्ला, दीनदयाल मिश्रा, विनोद मिश्रा, आर पी मिश्रा, आर के जोशी, राजकुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे।