उधार ली गई रकम का फर्जी चेक थमाकर 60 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया

खबरे शेयर करे -

उधार ली गई रकम का फर्जी चेक थमाकर 60 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया

काशीपुर। उधार ली गई रकम का फर्जी चेक थमाकर 60 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम भरतपुर, संधु फार्म निवासी अर्शदीप सिंह संधु पुत्र भूपेंद्र सिंह संधू ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। कहा कि 10 सदर बाजार, गणेश चौक रोहट, जिला पाली, राजस्थान निवासी निर्मल गोयल पुत्र जुगल किशोर 65 लाख रुपये उधार दिए थे। आरोपी ने निर्मल गोयल ने उधार ली गई रकम में से पांच लाख रुपये वापस किये तथा 60 लाख रुपये का एक चेक दे दिया, जो बैंक में भुगतान के लिए लगाने पर बाउंस हो गया। निर्मल गोयल से संपर्क करने पर उसने भुगतान करने से साफ इनकार कर दिया और गाली गलौज की। बैंक ने बताया कि चेक फर्जी था। जिस खाते में चेक बुक ही जारी नहीं है और उसका चेक था। आरोप है कि जानबूझकर कर जालसाजी कर रुपये हड़पने की नीयत से फर्जी चेक जारी किया।आरोपी ने 60 लाख रुपये रुपये हड़प लिए। कुंडा थाना प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


खबरे शेयर करे -