Homeउत्तराखंडवरिष्ठ भाजपा नेता राम महरोत्रा ने चंडीगढ़ से काठमांडू जा रही साइकिल...

वरिष्ठ भाजपा नेता राम महरोत्रा ने चंडीगढ़ से काठमांडू जा रही साइकिल यात्रा में शामिल बच्चों का किया स्वागत

Spread the love

वरिष्ठ भाजपा नेता राम महरोत्रा ने चंडीगढ़ से काठमांडू जा रही साइकिल यात्रा में शामिल बच्चों का किया स्वागत

काशीपुर। भवन विद्यालय चंडीगढ़ का एडवेंचर एवं साइकिलिंग क्लब चंडीगढ़ से काठमांडू तक ‘मैत्री 2023’ का आयोजन करते हुए एक और असाधारण यात्रा लेकर आज काशीपुर पहुंचा। काशीपुर के मौहल्ला पक्काकोट स्थित गुरूद्वारा श्री ननकाना साहिब (बड़ा गुरूद्वारा) में वरिष्ठ भाजपा नेता राम मेहरोत्रा समेत तमाम लोगों ने यात्रा का स्वागत करते हुए युवा साइकिल चालकों के हौसले की सराहना की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी हिम्मत यात्रा सीमाओं को पार करती है जो जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों को प्रेरित करेगी। वरिष्ठ भाजपा नेता राम मेहरोत्रा ने यात्रा में शामिल शिक्षकों एवं छात्रों की हौसला अफजाई करते हुए इस मैत्री यात्रा के लिए उन्हें बधाई दी। साथ ही कहा कि इससे भारत व नेपाल के बीच सांस्कृतिक रूप से भी संबंध और मजबूत होंगे। बता दें कि साइक्लोथॉन का मुख्य उद्देश्य भारत और नेपाल के बीच सदियों पुराने संबंधों को मजबूत करना है। इसके साथ ही पड़ोसी देश के साथ दोस्ती और प्यार के गहरे बंधन को बढ़ावा देना है। ऐसे में 12 दिनों के दौरान छात्र और शिक्षक अपनी साइकिल पर 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। काठमांडू के लिए उनका मार्ग उन्हें हरिद्वार, काशीपुर, सितारगंज, कपिलवस्तु, और भरतपुर जैसे उल्लेखनीय स्थलों से ले जाएगा तथा उनके अनुभव की समृद्धि को जोड़कर उन्हें अलग सांस्कृतिक अनुभव देगा। वहीं, शांति के दूत के रूप में ये बच्चे दुनिया को‌ शांत और सुंदर बने रहने की मिसाल देंगे। यात्रा में शामिल शिक्षक विजयपाल सिंह ने प्रेम और सार्वभौमिक भाईचारे को बढ़ावा देते हुए, मैत्री 2023 साइक्लोथॉन में ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की थीम पर बोलते हुए कहा कि दुनिया एक परिवार है। इस सार्थक यात्रा की शुरुआत करते हुए, 17 छात्रों और 5 शिक्षकों की टीम एक शक्तिशाली संदेश लेकर सीमा पार करेगी, जो आपसी समझ और सहयोग की परिवर्तनकारी शक्ति पर जोर देती है। अपने स्वयं के साइकिल चलाने के वर्षों को स्मरण करते हुए विजयपाल सिंह ने साइकिलिंग टीम का हिस्सा बनने की अपनी इच्छा बताई और मैत्री से अपने व्यक्तित्व संबंध पर प्रकाश डाला। उनके साथ अन्य चार शिक्षकों में अनिल शर्मा, शीतल शर्मा, मुक्ता वर्मा और तलविंदर कौर शामिल थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!