शारदा कालोनी के श्री हरिधाम मन्दिर में आज सजेगा भव्य दरबार, कल से शुरु होगा श्री रामचरित मानस का पाठ

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। श्री हरिधाम मन्दिर श्री मेहन्दीपुर बाला जी महाराज के महंत मनीष सलूजा के सानिध्य में श्री हरिधाम मन्दिर का भव्य बारहवां वार्षिकोत्सव 08 जनवरी से 16 जनवरी तक बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है। आज 14 जनवरी श्री बाला जी महाराज काँ विशाल सुन्दर दरबार सजाया जाएगा जिसने दूर दूर से आए भक्तों काँ ताता लगेगा आज 14 जनवरी शनिवार प्रातः 06 बजे श्री बाला जी महाराज का दिव्य स्वर्ण श्रिंगार किया जाएगा प्रातः 07 बजे से अखण्ड श्री रामचरित मानस जी के पाठ का शुभारम्भ किया जाएगा प्रातः 09 बजे से श्री रामचरितमानस जी के पंचम सोपान सकलकलिकलुषविध्वंसक श्री सुन्दर काण्ड जी पाठ प्रारम्भ किया जाएगा सुबह 10रू00 बजे रुद्राभिषेक एवं रात्रि 08 बजे से भव्य श्री बाला जी दरबार होगा जिसमें सुप्रसिद्ध गायक कलाकार श्री नरेश सैनी एवं श्री सन्नी चड्डा द्वारा भक्तों को भजनो की भक्ति से निहार किया जाएगा 08 जनवरी से आरम्भ श्री मद भागवत् कथा में 13 जनवरी शुक्रवार मन्दिर के मुख्य अतिथि श्री भारत भूषण सोनू चुघ जी सपरिवार एवं श्री महेश छाबड़ा जी,श्री गुलशन छाबड़ा जी सपरिवार विधिविधान से पूजा करायी साथ ही सहारनपुर से आए कथा वाचक श्री आचार्य देशमुख वशिष्ठ जी महाराज जी द्वारा सम्मानित किया गया श्री मद भागवत् कथा में आज रूपमणी मंगल जी की कथा रसपान हुआ कथा में भक्तिरस में खोकर सभी भक्तों ने नत्य किया कल श्री मद भागवत् कथा में महन्त मनीष सलुजा एवं श्री आचार्य देशमुख वशिष्ठ जी द्वारा मन्दिर के मीडिया प्रभारी अजय कुमार का जन्मदिन मनाया गया साथ ही मन्दिर की सदस्य एवं मीडिया प्रभारी अजय कुमार ने विस्तार से बताया कि आगामी 14,15,16 जनवरी को होने वाले वार्षिकोउत्सव की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है जो आज 14 जनवरी श्री सुदामा चरित्र के साथ सम्पन्न की जाएगी 14 जनवरी शनिवार प्रातः 06 बजे श्री बाला जी महाराज का दिव्य स्वर्ण श्रिंगार किया जाएगा प्रातः 07 बजे से अखण्ड श्री रामचरित मानस जी के पाठ का शुभारम्भ किया जाएगा प्रातः 09 बजे से श्री रामचरितमानस जी के पंचम सोपान सकलकलिकलुषविध्वंसक श्री सुन्दर काण्ड जी पाठ प्रारम्भ किया जाएगा सुबह 10रू00 बजे रुद्राभिषेक एवं रात्रि 08 बजे से भव्य श्री बाला जी दरबार होगा जिसमें सुप्रसिद्ध गायक कलाकार श्री नरेश सैनी एवं श्री सन्नी चड्डा द्वारा भक्तों को भजनो की भक्ति से निहार किया जाएगा 15 जनवरी दिन रविवार सुबह 7 बजे श्री अखण्ड रामचरित्रमानस पाठ पारायण सुबह 09 बजे चालीसा यज्ञ प्रारम्भ होगा 10 बजे श्री विग्रह स्थापना 12 बजे श्री विग्रह प्राण प्रतिष्ठा दोपहर 2 बजे महिला संकीर्तन एवं रात्रि 08 बजे भजन संध्या एक शाम बाँके बिहारी के नाम भजन गायक मास्टर बाबी एवं सुप्रसिद्ध रसिक श्री गोपी शर्मा जी द्वारा की जाएगी 16 जनवरी दिन रविवार को प्रातः 09 बजे हरि संकीर्तन प्रातः 11 बजे सन्त समागम एवं दोपहर 01 बजे विशाल सवामनी भण्डारा एवं छप्पन भोग वितरण किया जाएगा इसी के साथ श्री हरिधाम मंदिर श्री मेहंदीपुर बाला जी महाराज धाम का बारहवां वर्षिकोउत्सव संपन्न होगा सेवा में उपस्थित में मन्दिर के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश सलुजा,श्री भारत भूषण सोनू चुघ जी,श्री महेश छाबड़ा जी,विजय काक्के,कृष्ण मिगलनी,सागर कालरा,दीपक कटारिया,विजय कक्कड़,अमित शर्मा,कमल काक्के,विवेक शर्मा,राज कुमार जांगडा,रवि कक्कड़,मनोज चावला,अजय कुमार,साहिल आनन्द,चिरंजीव पाण्डेय,अन्नू छाबड़ा,राजेश भट्ट,मनीष श्रीवास्तव,अमित रहेजा,रिंकु लम्भा,अनिल भोला आनन्द,विशाल कोहली,मोनू वर्मा विमल वर्मा,राज कुमार भुड्डी आदि भक्त सेवा में अपना सहयोग करेंगे।

 


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *