





सम्पूर्ण भारत से 1500+ युवा फेंसर, 320 पदकों की होड़ के साथ आज से डी.पी.एस. रुद्रपुर में सीबीएसई राष्ट्रीय फेंसिंग चैम्पियनशिप 2025-26 का भव्य आगाज़
पहले दिन उत्तराखंड के फेंसरों ने जीते गोल्ड और सिल्वर पदक
रुद्रपुर, 30 सितम्बर।
खेल इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में प्रथम सीबीएसई राष्ट्रीय फेंसिंग चैम्पियनशिप 2025-26 का भव्य उद्घाटन आज संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक आयोजन की मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा आर्य (माननीय खेल मंत्री, उत्तराखंड सरकार) रहीं।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राजीव मेहता (सचिव जनरल, फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया) उपस्थित रहे। विशेष अतिथियों में शामिल थे
महेश नेगी, अध्यक्ष, उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन
डी.के. सिंह, सचिव, ओलंपिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड
पंकज शुक्ला, मुख्य कोषाधिकारी
दीपक गुलाटी, सदस्य, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, उत्तराखंड
इस आयोजन के निदेशक श्री राजीव गोल्डी, अंतरराष्ट्रीय रेफरी, प्रतियोगिताओं को पूर्ण पारदर्शिता के साथ संचालित कर रहे हैं।
उद्घाटन समारोह
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुई। माननीय मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा आर्य ने खिलाड़ियों को निष्पक्ष खेल, अनुशासन और खेल भावना का संदेश देते हुए कहा कि यह चैम्पियनशिप छात्रों को आगामी ओलंपिक खेलों के लिए तैयार करेगी, जिनकी मेज़बानी भारत करेगा।
इस *चैम्पियनशिप में देशभर के 391+ विद्यालयों से 1500+ खिलाड़ी अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्गों* में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस बार पारंपरिक नॉक-आउट प्रणाली की बजाय लीग मैच प्रणाली अपनाई गई है, ताकि प्रत्येक खिलाड़ी को अधिक मुकाबले खेलने का अवसर मिले। इससे न केवल खिलाड़ियों का अनुभव बढ़ेगा, बल्कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार होने का भी अवसर मिलेगा। विशिष्ट अतिथि श्री राजीव मेहता ने डीपीएस रुद्रपुर के चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर और पूरे विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने पहली सीबीएसई राष्ट्रीय फेंसिंग चैम्पियनशिप का सफल आयोजन करने का अवसर प्राप्त किया। यह आयोजन न केवल छात्रों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का मंच देगा, बल्कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार करने में भी मदद करेगा। मैं सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य और उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएँ देता हूँ।
पहले दिन के परिणाम
unior Men’s Saber
गोल्ड – Prakhar Singh, Oxford International Academy, Jhotwara, Jaipur
सिल्वर – Mukul Charaya, Delhi Public School, Kichha Road, Rudrapur
ब्रॉन्ज – Hemant Pandey, Adarsh International School, Naya Raipur (CG)
ब्रॉन्ज – Aditya Raj, V.N. Vidya Mandir, Ranchi, Jharkhand
Junior Women’s Foil
गोल्ड – Shayna Bisht, Social Baluni Public School, Dehradun
सिल्वर – Kanishka, Cecil Convent School, Ambala Cantt, Haryana
ब्रॉन्ज – Vanshika Maheshwari, Sagar Public School, Saket Nagar, Bhopal (MP)
ब्रॉन्ज – Pragati Gautam, V.N. Vidya Mandir, Ranchi, Jharkhand
Junior Women’s Saber
गोल्ड – Anupama Tupama, Army Public School Command Hospital, Lucknow (UP)
सिल्वर – Priya Dixit, Army Public School Command Hospital, Lucknow (UP)
ब्रॉन्ज – Akansha Kavaksha, Army Public School Command Hospital, Lucknow (UP)
चेयरमैन का संदेश
डीपीएस रुद्रपुर के चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने कहा कि यह हमारे विद्यालय और उत्तराखंड राज्य दोनों के लिए गर्व का विषय है कि हमें पहली सीबीएसई राष्ट्रीय फेंसिंग चैम्पियनशिप की मेज़बानी करने का अवसर मिला।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन से न केवल छात्रों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का मंच मिलेगा, बल्कि यह उन्हें अनुशासन, मेहनत और उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करेगा। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि लीग मैच प्रणाली से छात्रों को अधिक अनुभव प्राप्त होगा और वे आने वाली अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो पाएंगे।
अंत में उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रधानाचार्य,
दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर परिवार