प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल व टैबलेट के साथ नशा तस्कर “बुआ ”उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में

खबरे शेयर करे -

प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल व टैबलेट के साथ नशा तस्कर “बुआ ”उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में

*एसएसपी मंजुनाथ टीसी द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक काशीपुर , व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में कोतवाली जसपुर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05/01/24 को नशा तस्कर लीलावती को घर के बाहर पेडियो के पास मोहल्ला नत्था सिंह से चाँस रिकवरी में प्रतिबंधित कैप्शूल और टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके आधार पर कोतवाली जसपुर में *मु0 एफ0आई0आऱ0 न0- 10/2024 धारा 8/22 NDPS ACT* पंजीकृत किया गया है । अभियुक्ता लीलावती पूर्व में थाना जसपुर से 02 बार गाँजा तस्करी में ज़ैल जा चुकी है व कच्ची शराब बेचने के कई मामले दर्ज है ! *अभियुक्ता जसपुर क्षेत्र में नशेडियों के बीच “बुआ” के नाम से परशिद्ध है, नशेडियों की डिमांड पर बुआ द्वारा लगभग सभी प्रकार का नशा जसपुर क्षेत्र में उपलब्ध कराया जाता है* ! अभियुक्ता द्वारा काफी समय से युवा लडको को प्रतिबंधित दवाईया नशा करने के लिए बेची जा रही थी । *लीलावती द्वारा बताया गया कि ये दवाईया उसको मोहल्ले की रहने वाली राजबाला पत्नी पूरण निवासी मोहल्ला नत्था सिंह थाना जसपुर ने ख़रीद कर दी थी जो ख़ुद भी मोहल्ले में नशे का कारोबार कर रही है* ! जो दवाईया MBBS डाक्टर द्वारा अति आवश्यक स्थिति में रिकमन्ड की जाती है उन दवाईयो को लीलावती द्वारा बिना डाक्टर की रिकाम्डेशन पर नशे के उद्देश्य से बेचा जा रहा था । लीलावती को माननीय न्यायालय पेश कर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

*बरामदगी-*📦📦📦

1- *200 , TRAMADOL HYDROCHLORIDE DICYCLOMINE HYDROCHLORIDE AND ACETAMINOPHEN CAPSULES,*
2- *80 , TRAMADOL HYDROCHLORIDE AND ACETAMINOPHEN TABLETS ,*
3- *80 , ALPRAZOLAM TABLETS,*
5- *10/- रुपए के 27 नोट कुल 270/- रुपए, 20/- रुपए के 11 नोट कुल 220/- रुपए !*
6- *एक बाजारू थैला*

*गिरफ्तार अभियुक्ता-*🔗🔗🔗

👉 लीलावती पत्नी पृथ्वी निवासी मोहल्ला नत्था सिंह थाना जसपुर उम्र- 55 वर्ष

*🛑नशे की रोकथाम में अपना योगदान दे ! यदि आपके मोहल्ले में कोई मेडिकल स्टोर वाला या परचून की दुकान वाला दर्द के लिए नीले, पीले, लाल, गुलाबी रंग की दवाई बेचता है तो सावधान हो जाइए ! इन दवाईयो का सेवन आपके लिये ख़तरनाक हो सकता है ! यदि आपको कोई जानकारी है तो आपका चुप रहना आने वाले वक़्त में ख़तरनाक होगा कल आपके बच्चे नशे का शिकार बनेंगे ! जागरूक बने , 112 के माध्यम से नज़दीकी पुलिस को सूचना दे ।*


खबरे शेयर करे -