माता मंदिर रोड निकट पीएनबी शाखा, चाय सुट्टा बार की रिओपनिंग पर चाय पीने वालों का लगा तांता

खबरे शेयर करे -

माता मंदिर रोड निकट पीएनबी शाखा, चाय सुट्टा बार की रिओपनिंग पर चाय पीने वालों का लगा तांता

रिओपनिंग के साथ ही चाय सुट्टा बार में चाय के शौकीनों का लगा हुजूम

काशीपुर। “चाय सुट्टा बार” जी हां, एक ऐसी शॉप जहां अनेक स्वाद वाली चाय आपको मिलेगी। माता मंदिर रोड पर पीएनबी शाखा के समीप रविवार शाम नदीम अख़्तर ने इस शॉप की रि-ओपनिंग की। उन्होंने बताया कि लोगों को लगता है कि यहां चाय के साथ सिगरेट मिलती होगी। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। “चाय सुट्टा बार” सिर्फ एक चाय कैफे है, जहां अनेक स्वाद वाली चाय उपलब्ध है, वह भी कुल्हड़ में। शॉप कीपर नदीम अख़्तर ने बताया कि उन्होंने “चाय सुट्टा बार” की फ्रेंचाइजी ली और रामनगर रोड पर रूट्स पब्लिक स्कूल के समीप शॉप खोली। किन्हीं कारणों के चलते जगह बदलकर स्टेडियम तिराहा पर शॉप खोली, लेकिन यहां भी स्थान परिवर्तन की जरूरत महसूस की गई तो उन्होंने माता मंदिर रोड शॉप तलाश कर रि-ओपनिंग कर दी। नदीम अख़्तर ने बताया कि “चाय सुट्टा बार” में ग्राहकों को कुल्हड़ में चाय मिलेगी। इससे ऐसे तमाम परिवारों को रोजगार मिलेगा, जो कुल्हड़ बनाकर अपना पेट पालते हैं। साथ ही चाय भी स्वादिष्ट रहेगी। उन्होंने बताया कि “चाय सुट्टा बार” में चॉकलेट, अदरक, इलायची, केसर, मसाला, रोज, पान, तुलसी, लेमन आदि फ्लेवर की चाय मिलती है, जिसकी कीमत बेहद उम्दा है। इसके साथ ही हॉट कॉफी, कोल्ड कॉफी, बर्गर, पिज्जा, सेंडविच, पास्ता, मैगी, मिल्क शेक इत्यादि भी उनकी शॉप पर उचित दाम पर उपलब्ध रहेंगे। नदीम ने कहा कि “चाय सुट्टा बार” युवाओं की खासी पसंद है।


खबरे शेयर करे -