काशीपुर। चैती मेले में लगे रेडक्रॉस शिविर के पीछे बसी किलौनी की कई झोंपडियों में वृहस्पतिवार दोपहर अचानक आग लग जाने से अफरातफरी मच गई। काफी कीमती सामान जलकर खाक हो गया। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग बताई जा रही है। उक्त कालौनी में करीब दस-पंद्रह साल से चार परिवार झोंपड़ीनुमा घर में किराए पर रहते हैं। वृहस्पतिवार दोपहर करीब ढाई बजे अचानक विरनपाल पुत्र जमुना प्रसाद के यहां अचानक आग लग गई। इससे करीब 50 हजार की नकदी व घरेलू सामान जलकर राख हो गया। सुभाष, महेन्द्र, जितेन्द्र के घर में भी आग लगी।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और बमुश्किल आग पर टाबू पाया। एफएसएसओ वंश बहादुर यादव ने बताया कि आग लगने का कारण ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग बताई जा रही है। कहा कि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।