किच्छा। कोतवाली पुलिस ने नशे के सौदागर को भारी संख्या में नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि तस्कर के दो अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा है।
कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि कोतवाली के उपनिरीक्षक सुनील बिष्ट, पुलिस कर्मियों देवराज सिंह, राजेश गिरि आदि के साथ नशा विरोधी अभियान में जुटे हुए थे तथा सत्संग रोड पर नशा विरोधी अभियान के तहत वाहनों की चौकिंग कर रहे थे कि प्राइम होटल के निकट एक बाइक पर सवार तीन युवकों को पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो बाइक चालक ने बाइक को वापस मोड़ते हुए फरार होने का प्रयास किया। पुलिस टीम को अपने निकट आते देख कर दो युवक पुलिस को चकमा देकर भाग खड़े हुए जबकि बाइक चालक को पुलिस ने दबोचा लिया युवक व बाइक की व तलाशी लिए जाने पर बाइक से 58 नशीले इंजेक्शनों की खेप बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में हिरासत में लिए गए युवक ने अपना नाम अरबाज पुत्र नत्थू निवासी वार्ड नंबर 20 इंदिरा नगर किच्छा उधम सिंह नगर बताया तथा मौके से फरार हुए दोनों युवकों के नाम अजीम पुत्र अज्ञात, एवं शारिक पुत्र नत्थू निवासीगण वार्ड नंबर 20 इंदिरा नगर किच्छा उधम सिंह ने बताया। हिरासत में लिए गए युवक ने बताया कि वह लम्बे समय से नशीले इंजेक्शनों की बिक्री आसपास के क्षेत्रों में कर रहा है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा है।