एबीवीपी के सदस्यो ने सौपा पत्र, की मांग
रुद्रपुर । UG, PG में पुनः समर्थ पोर्टल द्वारा पुनः प्रवेश पंजीकरण तथा प्रवेश सत्यापन कराय जीन के संबंध में।
PG में प्रवेश प्रक्रिया पुनः संचालित की जायें तथा जिन विद्यार्थियों का प्रवेश सत्यापन नहीं हो पाया है उनका प्रवेश सत्यापन पुनः संचालित किया जाए। यदि समर्थ पोर्टल पुनः संचालित नहीं किया जाता है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समस्त कार्यकर्ता तया समस्त छात्र, छात्रायें उग्र आन्दोलन कसे के वाध्य होंगें, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन और लिए प्रशासन की होगी । पत्र देने वालो में गौरव शुक्ला ( पूर्व उपसचिव )ब्लॉक संयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVPधर्मेंद्र सैनी दीपक सिंह गुरप्रीत गुंबर अमन अनुभव पाल सचिन वर्मा केवल सिंह आदि लोग उपस्थित थे।