



एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी
काशीपुर पुलिस ने 04 वारंटियों को किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार चलाए जा रहे वारंटियों की धरपकड़ अभियान के तहत, काशीपुर कोतवाली पुलिस ने आज माननीय न्यायालय द्वारा जारी चार गैर-जमानती वारंटियों को गिरफ्तार किया है। ये वारंटी काफी समय से फरार चल रहे थे। सभी गिरफ्तार वारंटियों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।
गिरफ्तार वारंटियों का विवरण:
कमल उर्फ चीनू पुत्र हरपाल सिंह, निवासी मौहल्ला नत्था सिंह, जसपुर।
कुलदीप सिंह पुत्र मेजर सिंह, निवासी दोहरी वकील कुंडेश्वरी, काशीपुर।
हरविंदर सिंह उर्फ कालू पुत्र परमजीत सिंह, निवासी रामपुरा, काशीपुर।
अर्जुन सिंह पुत्र दिलबाग सिंह, निवासी गुलजारपुर कुंडेश्वरी, काशीपुर।
पुलिस टीम
इस गिरफ्तारी अभियान में निम्नलिखित पुलिसकर्मी शामिल थे:
उप-निरीक्षक चंदन सिंह
उप-निरीक्षक मनोज धौनी
उप-निरीक्षक संतोष देवरानी
कांस्टेबल मुकेश कुमार
कांस्टेबल सुनील कुमार
कांस्टेबल सचिन कुमार