



एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी।
कच्ची शराब बनाने की 04 भट्टियां तोड़ी, शराब बनाने के उपकरण तथा 10000 लीटर लहन किया नष्ट।
नानकमत्ता पुकिस ने अवैध कच्ची शराब से होने वाली जनहानि के दृष्टिगत अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण, बिक्री व अन्य राज्यों से हो रही तस्करी के विरुद्ध चलाया अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंहनगर के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर क्षेत्राधिकारी खटीमा/ सितारगंज के निर्देशन मे थाना प्रभारी नानकमता के कुशल नेतृत्व मे चेकिंग अवैध मादक पदार्थ व रोकथाम अवैध शराब के तहत प्रतापपुर क्षेत्र में ग्राम कच्ची खमरिया के पास देवहा नदी के किनारे 04 अदद भट्टी अवैध कच्ची शराब खाम को मौके नष्ट किया गया शराब बनाने के उपकरण को भी मौके पर नष्ट किया गया तथा मौके पर लगभग 10000 लीटर लहन को नष्ट किया गया।