



अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रियान्वन उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून राजकुमार नेगी (DIG/Addl-CEO Operation USDM) ने शनिवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण कर आपदा के विविध पक्ष व गतिमान क्रियाकलापों की समीक्षा
रूद्रपुर lअपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रियान्वन उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून राजकुमार नेगी (DIG/Addl-CEO Operation USDM) ने शनिवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण कर आपदा के विविध पक्ष व गतिमान क्रियाकलापों की समीक्षा। उन्होने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में कार्यरत जनपद स्तरीय विभिन्न एजेंसीयों के साथ परीचर्चा की। उन्होने जनपद आपदा कंट्रोल रूम के वायरलेस ऑपरेटिंग का निरीक्षण किया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी द्वारा पीपीटी के माध्यम से वर्तमान में शीतलहर की तैयारी व आपदा प्रबंधन की तैयारी से अवगत कराया साथ ही आपदा प्रबंधन के शुद्धिकरण एवं सशक्तिकरण हेतु विभागीय ढांचे के अंतर्गत सृजित रिक्त पदों को शीघ्र भरे जाने के प्रस्ताव पर भी वार्ता की गई। श्री नेगी ने बताया कि सभी जनपदों में 28 TEOC सेंटर बनाए जाने व 76 बुलेरो आवंटन किए जाने की कार्यवाही गतिमान है साथ ही समस्त जनपदों में शासन की आईआरएस एक्सपर्ट टीम द्वारा आईआरएस प्रणाली का प्रशिक्षण जल्द ही दिया जाएगा, जिस किसी भी आपदा के दौरान त्वरित प्रतिवादन में किसी प्रकार की बाधा ना हो।
प्रभारी अधिकारी आपदा प्रबंधन/ओसी गौरव पाण्डेय अवगत कराया कि जनपद बाढ़ प्रभावित/बाढ़ संभावित जिला है जहां पर मानसून के दौरान कई क्षेत्रों में जल भराव/बाढ़ की स्थिति बन जाती है। इस हेतु मानसून के दौरान सिंचाई विभाग द्वारा नदियों में चौनेलाइजेशन पर रिवर ड्रेजिंग का कार्य किया जाता है, परंतु शासन द्वारा न्यूीनीकरण मद में प्राप्त धनराशि पर्याप्त न होने के कारण कुछ नदियों की सफाई हेतु शेष रह जाती हैं। उन्होने कहा कि शासन स्तर से न्यूनीकरण मद व सिचाई के विभागीय मद मे धनराशि अबंटित कराने का अनुरोध किया जिससे मानसून के दौरान बाढ़/जल भराव से स्थिति उत्पन्न ना हो।
बैठक में अपर जिला अधिकारी कौस्तुभ मिश्र, उप जिलाधिकारी गौरव पांडेय, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, असिस्टेंट कमांडेंट एनडीआरफ आरएस धपोला, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नवीन कुमार सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी ईशान कटारिया, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम सुनील जोशी, अधिशासी अभियंता सिंचाई बीएस डांगी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आशुतोष जोशी आदि उपस्थित थे।

