Homeउत्तराखंडअदालत के आदेश पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम...

अदालत के आदेश पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया

Spread the love

अदालत के आदेश पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया

 

 

*काशीपुर। रकम लेकर प्लॉट की रजिस्ट्री न करवाने और रकम वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ अदालत के आदेश पर मुकदमा कायम किया है। मधुवन नगर, लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी शहजाद हुसैन पुत्र हसरत अली ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसने ढेला बस्ती, रहमतनगर, काशीपुर निवासी गुलाम नबी पुत्र मुश्ताक से 14 लाख 25 हजार रुपये में एक प्लॉट का सौदा किया था, जिसके एवज में उसने गुलाम नबी को 10 लाख 30 हजार रुपये नकद दिये थे। कुछ दिन बाद शेष धनराशि रजिस्ट्री के समय देने के लिये कहा तो गुलाम नबी अपने वादे से मुकर गया और कहने लगा कि मैं रजिस्ट्री नहीं करा सकता क्योंकि ये प्लॉट मेरे नाम नहीं है, किसी अन्य व्यक्ति के नाम है और अब वह प्लॉट को बेचने से इंकार कर रहा है। इसके बाद शहजाद ने उससे अपने पैसे वापस मांगे तो उसने कहा कि मुझे कुछ समय दो, मैं तुम्हारे रुपये दे दूँगा। इसके बाद उसने गुलाम नबी से कई बार अपनी रकम लौटाने को कहा लेकिन वह लगातार बहाने बनाकर टालमटोल करता रहा।शहजाद के मुताबिक 29 जनवरी 2023 की शाम वह डिजाइन सेन्टर मोड़ से होकर अपने घर आ रहा था कि रास्ते में उसे गुलाम नबी एवं उसके पुत्र राशिद एवं वाजिद तथा दो अन्य व्यक्ति मिले जिन्होंने गालीगलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और कहा कि रकम वापसी नहीं होगी। अगर आइन्दा रकम मांगी तो तुझे जान से मार देंगे और तेरे परिवार को भी नहीं छोड़ेंगे। मामले का संज्ञान लेती अदालत ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। अदालत के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया है।*


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!