Homeउत्तराखंडप्रशासन ने मछली विक्रेताओं का चालान कर आर्थिक जुर्माना वसूला जानिए क्यों

प्रशासन ने मछली विक्रेताओं का चालान कर आर्थिक जुर्माना वसूला जानिए क्यों

Spread the love

प्रशासन ने मछली विक्रेताओं का चालान कर आर्थिक जुर्माना वसूला जानिए क्यों

 

 

दिनेशपुर। नगर पंचायत प्रशासन की टीम ने मछली बाजार में सड़क की पटरी पर कब्जा करके खुले में मांस बेचने और बाजार में गंदगी करने पर 10 विक्रेताओं का चालान कर आर्थिक जुर्माना वसूल किया।

जानकारी के अनुसार ईओ सरोज गौतम के नेत्तृव में टीम ने मछली बाजार में छापेमारी की। इस दौरान नियमों का उल्लघंन करने और सड़क की पटरी पर कब्जा करने पर 10 मांस विक्रेताओं का चालान कर प्रत्येक दुकानदारों से दो – दो हजार रुपयें का आर्थिक जुर्माना वसूल किया। ईओं ने सभी दुकानदारों को मीट मछली को शीशे के केबिन में रखकर बिक्री करने और आसपास की गंदगी का स्वयं निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आदेश का उल्लंघन करने पर दुकानदार के खिलाफ दंडात्मक करवाई की चेतावनी दी। टीम में निर्मल पाण्डे, हरिदास हालदार, गोवर्धन भट्ट, रवि चौहान आदि मौजूद थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!