Homeउत्तराखंडश्रीराम संस्थान में B.Ed. सत्र 2023-24 में प्रवेश प्रारम्भ

श्रीराम संस्थान में B.Ed. सत्र 2023-24 में प्रवेश प्रारम्भ

Spread the love

श्रीराम संस्थान में B.Ed. सत्र 2023-24 में प्रवेश प्रारम्भ

 

काशीपुर श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड टैक्नोलौजी, काशीपुर कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के स्ववित्त पोषित संस्थानों में शैक्षणिक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाला संस्थान है तथा विगत 19 वर्षाे से अपना स्थान प्रथम पायदान पर बनाये हुए है।

कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा बी॰एड॰ पाठ्यक्रम में प्रथम चरण की काउन्सिलिंग द्वारा प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ हो गई है। जिसका लिंक https://kuntl.net/bed-entrance/users/login है जिसमें प्रवेश हेतु इच्छुक उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिन्होंने काउन्सिलिंग शुल्क 525.00 ऑनलाइन जमा किया है, वे सीधे श्रीराम संस्थान, काशीपुर में कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के आदेशानुसार 10.11.2023 से 19.11.2023 तक प्रथम चरण ऑफलाइन काउन्सिलिंग में प्रतिभाग कर रिक्त सीटों के सापेक्ष अपना प्रवेश सुनिश्चित करें।

सामान्य वर्ग में EWS (Economic Weaker Section- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) हेतु तथा NRI Quota के कला एवं विज्ञान वर्ग में सीधे प्रवेश हेतु कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के आदेशानुसार बची हुई रिक्त सीटों पर शीघ्र-अतिशीघ्र कॉलेज में अपना प्रवेश सुनिश्चित करें।

ऑफलाइन काउन्सिलिंग में सहायता हेतु श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड टैक्नोलॉजी, काशीपुर में व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क करें- मोबाइल नम्बर- 8194069000, 9837687117, 9917407268, 9997184307. पताः-7 कि0मी0, रामनगर रोड, काशीपुर-244713, उत्तराखण्ड।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!