



देहरादून। पूर्व सरकार में शिक्षा मंत्री रहे अरविंद पांडे को इस बार कैबिनेट में जगह नहीं मिली है। जिसके बाद विधायक अरविंद पांडे ने अपना सरकारी आवास छोड़ दिया है। आवास छोड़ने से पूर्व विधायक अरविंद पांडे ने अपने सहयोगियों व स्टाफ के साथ भोजन किया और वार्ता भी की। इस दौरान उनके स्टाफ के आंसू छलक गए। बता दें गदरपुर से विधायक अरविंद पांडे को पूर्व में कैबिनेट का हिस्सा रखा गया था लेकिन इस बार की कैबिनेट में अरविंद पांडे को बाहर कर दिया, जिससे उनके समर्थकों में काफी रोष देखने को मिल रहा हैं। वहीं आवास छोड़ने के दौरान उनका स्टाफ व समर्थक भावुक दिखा और सैकड़ों समर्थक वहां मौजूद भी रहे।