काशीपुर। धार्मिक अनुष्ठान और प्रतीकात्मक बलि देने के पश्चात मां भगवती बाल सुंदरी देवी का डोला आज तड़के चैती मेला मंदिर से नगर मंदिर पहुंच गया। गौरतलब है कि मां भगवती का डोला 8-9 अप्रैल की अर्धरात्रि को विधि विधान से पूजा अर्चना के पश्चात नगर के मोहल्ला कानूनगोयान स्थित नगर मंदिर से चैती भवन ले जाया गया था। आज तड़के मां भगवती की मूर्ति को डोले में लेकर सहायक प्रधान पंडा मनोज अग्निहोत्री नगर मंदिर पहुंचे। इससे पूर्व चैती मंदिर में माता की चैकी आयोजित होने के साथ ही अन्य धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न हुए। प्रतीकात्मक बलि भी दी गई। मां भगवती की प्रतिमा भले ही नगर मंदिर आ गयी है लेकिन चैती मेला अभी कई दिन तक चलेगा।