Homeउत्तराखंडCM धामी की सख्ती के बाद नकल मामले में 20 दरोगाओं के...

CM धामी की सख्ती के बाद नकल मामले में 20 दरोगाओं के नाम आए सामने, DGP ने किया सस्पेंड

Spread the love

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्ती के बाद नकल मामले में बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें विजिलेंस की जांच में पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल से भर्ती हुए 20 दरोगाओं के नाम सामने आए हैं। जिसके बाद नकल में शामिल दरोगा को डीजीपी अशोक कुमार ने सस्पेंड करने के आदेश दिये हैं। जांच पूरी होने तक सभी दरोगा सस्पेंड रहेंगे। बता दें नकल में उधमसिंह नगर से दीपक कैशिक, अर्जुन सिंह, मीना पपोला, जगत सिंह शाही, हरीश महर, लोकेश, सन्तोशी व नैनीताल से नीरज चौहान, आरती पोखरियाल, प्रेमा कोरंगा, भावना बिष्ट और देहरादून से ओमबीर, प्रवेश रावत, राजनारायण व्यास, जैनेन्द्र राणा, निखिलेश बिष्ट, पुष्पेन्द्र, गगन मैठानी, तेज कुमार, मोहित सिंह रोथाण एसडीआरएफ के नाम सामने आए हैं। बता दें इनमें से कई दरोगा अपनी पहुंच के चलते अपनी मनचाही जगह तैनात थे और मलाईदार जगह पर बैठकर वसूली करते थे। जिसमें से एक दरोगा तत्कालीन एसएसपी बरिंदरजीत सिंह के कार्यकाल में ट्रकों से अवैध वसूली के चलते पूर्व में भी सस्पेंड हो चुका है।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!