Homeउत्तराखंडअग्रवाल समाज एकता अभियान द्वारा तीन दिवसीय विधि प्रतियोगिताओं व मेधावी छात्र...

अग्रवाल समाज एकता अभियान द्वारा तीन दिवसीय विधि प्रतियोगिताओं व मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन

Spread the love

अग्रवाल समाज एकता अभियान द्वारा तीन दिवसीय विधि प्रतियोगिताओं व मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन

 

 

काशीपुर। श्री अग्रसेन जी महाराज के जन्म दिवस के अवसर पर अग्रवाल समाज एकता अभियान काशीपुर द्वारा तीन दिवसीय विधि प्रतियोगिताओं व मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन/शुभारंभ श्री अग्रवाल सभा भवन में महाराज अग्रसेन जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अग्रवाल समाज एकता अभियान की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती सुरभि अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर सोमवार को दोनों वर्गों में चित्रकला प्रतियोगिता व दो वर्गों में बेबी शो एवं महिला नृत्य जैसी प्रतियोगितायें तथा 17 अक्टूबर हुईं, जबकि आज मंगलवार को किड्स डांस प्रतियोगिता, अग्रसेन जी को जानो प्रश्नोत्तरी एवं सम्भाषण, सिंगल फैशन शो (भारतीय परिधान) एवं नवरात्रि पर विशेष डांडिया डांस जैसे कार्यक्रम हो रहे हैं। बुधवार को समस्त अंग्रवाल समाज के साथ हवन-पूजन, यज्ञ का आयोजन रहेगा | सभी प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार व अन्य सभी प्रतिभागियों को सहभागिता पुस्कार प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। वर्ष 2022-23 में किसी भी बोर्ड से मेधावी छात्र सम्मान भी छात्रों को प्रोत्साहित करेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर ऊषा चौधरी, विशिष्ट अतिथि डा. पारुल, डा. नम्रता, श्री रामलीला कमेटी के उपमंत्री मनोज अग्रवाल, राष्ट्रीय सचिव सुरभि अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष सुरभि बंसल, पूजा अग्रवाल, शिप्रा अग्रवाल, कल्पना अग्रवाल, सपना अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, तन्वी अग्रवाल, रीमा अग्रवाल, कोमल अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, मधु अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, रीतू अग्रवाल, स्नेहा अग्रवाल, साक्षी अग्रवाल, निधि अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, प्राची अग्रवाल, पायल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!