पीएम मोदी ने ऐतिहासिक कदम उठाकर देश को भ्रष्टाचार के दल दल से बाहर निकालने का काम करके अपनी अमिट छाप छोड़ी :अजय भट्ट

खबरे शेयर करे -

पीएम मोदी ने ऐतिहासिक कदम उठाकर देश को भ्रष्टाचार के दल दल से बाहर निकालने का काम करके अपनी अमिट छाप छोड़ी :अजय भट्ट

 

रुद्रपुर। नैनीताल ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूं ही घर-घर लोकप्रिय नही हो गए। उन्होंने दस सालों में देश को न सिर्फ विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया, बल्कि ऐतिहासिक कदम उठाकर देश को भ्रष्टाचार के दल दल से बाहर निकालने का काम करके अपनी अमिट छाप छोड़ी। उन्होंने विश्व पटल पर भारत को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा किया।

 

अपने चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी भट्ट ने कहा कि नरेंद्र मोदी के इस साल के कार्यकाल में देश में हर क्षेत्र में मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा है। चारों तरफ सुदृढ़ हाईवे बनवाए, ताकि लोगों का यातायात सुगम हो सके। रेलवे सुविधाएं बढ़ाई। वंदे भारत जैसी हाई स्पीड ट्रेनों का संचालन शुरू कराया। हवाई सेवाओं का विस्तार किया। पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का कार्य शुरू कराया।

 

केंद् सरकार ने आम जनजीवन ऊंचा उठाने लिए मुद्रा योजना, अटल पेंशन योजना,जीवन ज्योति, सुरक्षा बीमा, मेक इन इंडिया, आदर्श ग्राम, सड़क यातायात और सुरक्षा बिल लागू किया। मोदी सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति के चलते कश्मीर में धारा 370 खत्म की गई। तीन तलाक जैसी कुप्रथा पर रोक लगाई।

 

केंद्र सरकार ने पीएम जनधन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, उज्ज्वला योजन व पीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं शुरू की। आज इसका लाभ लोगों मिल रहा है। मोदी सरकार ने गरीबों की पीड़ा को समझा और आयुष्मान भारत जैसी जनकल्याणकारी योजना शुरू की। इस योजना का लाभ लाखों परिवारों को मिल रहा है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़संकल्प के चलते अयोध्या में भव्य राममंदिर बना, जहां लाखों राम भक्त अपने आराध्य के दर्शन करने जा रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कहा कि आजादी के बाद सरकारों ने विकास का वीजन लेकर काम किया होता तो देश बहुत आगे पहुंच जाता, लेकिन सरकारें भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण में जुटी रहीं।

 

उन्होंने आगामी 19 अप्रैल को कमल का बदन दबा कर नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने की अपील करते हुए भाजपा इस बार चार सौ अधिक सीटें जीतने जा रही है।


खबरे शेयर करे -