Homeउत्तराखंडपुलिस ने स्टेट बैंक के एटीएम को उखाड़ ले जाने के फरार...

पुलिस ने स्टेट बैंक के एटीएम को उखाड़ ले जाने के फरार वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Spread the love

पुलिस ने स्टेट बैंक के एटीएम को उखाड़ ले जाने के फरार वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

काशीपुर। पुलिस ने 11 लाख रुपये से भरे स्टेट बैंक के एटीएम को उखाड़ ले जाने के फरार वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अभी दो आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस उन्हें भी जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। बीते 18 दिसंबर की रात स्कार्पियो में सवार होकर आए छह लोगों ने रामनगर रोड पर 11 लाख रुपये से भरे स्टेट बैंक के एटीएम को उखाड़ ले जाने की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था। मामले में पुलिस ने समस्तपुर कलां थाना सरसांवा सहारनपुर निवासी नाजिम, बेगीनाजर थाना गंगोही सहारनपुर निवासी कासिम उर्फ काला उर्फ पहलवान और ग्राम साहपुर थाना गंगोही सहारनपुर निवासी शमशुद्दीन उर्फ शमशु को गिरफ्तार कर आरोपियों के भी पास से तीन लाख चालीस हजार रूपये बरामद किये थे। मामले में तीन आरोपी फरार थे, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। आज प्रेसवार्ता के दौरान एसपी अभय सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त इंतजार पुत्र असगर निवासी ग्राम शाहपुर थाना गंगोही जिला सहारनपुर यूपी को मुखबिर की सूचना पर मुरादाबाद रोड स्थित पुराना ढेला पुल के पास से 12 बोर के तमंचे व जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक शातिर वांछित अभियुक्त इंतजार गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल रहा था। उसके पास से 70 हजार रूपये भी बरामद हुए हैं। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी, सुनील सुतेड़ी, एएसआई प्रकाश बोरा, कां. प्रेम सिंह कनवाल, एसओजी कां. कुलदीप तथा कां. सुरेन्द्र सिंह व गौरव सनवाल थे। प्रेसवार्ता के दौरान सीओ वंदना वर्मा व कुण्डा थानाध्यक्ष दिनेश सिंह फर्त्याल भी उपस्थित रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!