Homeउत्तराखंडकेंद्रीय मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट ने जिले के अधिकारियो के साथ...

केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट ने जिले के अधिकारियो के साथ की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक

Spread the love

केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट ने जिले के अधिकारियो के साथ की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक

रुद्रपुर । केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्रों को मिले। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क एवं विभिन्न निर्माण योजनाएं समयबद्धता एवं गुणवत्ता से पूर्ण की जाये ताकि निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति से जनता को समय से लाभ मिल सके।
बैठक में काशीपुर के विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने ऑवर ब्रिज निर्माण कार्य में देरी पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्माण कार्य में देरी के कारण होने वाली विभिन्न समस्याओं को बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिस पर श्री भट्ट ने अधिशासी अभियंता एनएच से नाराजगी जाहिर करते हुए स्थानीय विधायक, उप जिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक के साथ संयुक्त निरीक्षण करने तथा रोड व निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति, पूर्व में निर्धारित कार्य पूर्ण होने की अवधि, वर्तमान मे बढ़ाई गई अवधि, ठैकेदार को ब्लैक लिस्ट एवं टर्मिनेशन करने, अभी तक कार्य पूर्ण न कर पाने में आ रही अड़चनों आदि सहित विभिन्न बिन्दुओं पर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश अधिशासी अभियंता एनएच को दिये। उन्होंने रामपुर-काठगोदाम तथा रूद्रपुर बायपास निर्माण कार्य को शीघ्रता से शुरू कराने के निर्देश परियोजना निदेशक एनएच को दिये।
मेयर रामपाल सिंह तथा विधायक शिव अरोरा ने जल कनैक्शन संयोजन राशि नगर निगम द्वारा वहन किये जाने की स्वीकृति के साथ ही अमृत योजनान्तर्गत लगभग 18 माह पूर्ण होने के बावजूद जनता को जल कनैक्शन न मिलने की शिकायत की। जिस पर श्री भट्ट ने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए पेयजल निगम तथा जल संस्थान के अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिये कि नगर निगम के साथ आपसी तालमेल से कार्य करते हुए जनता को पेयजल कनैक्शन शीघ्रता से देना सुनिश्चित करें। उन्होंने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चल रहे निर्माण कार्यों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता से पूर्ण करने के निर्देश जल निगम के अभियंताओं को दिये।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय एवं समस्त स्वास्थ्य केन्द्रो में जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए एवं यह सुनिश्चित करे कि स्वास्थ्य संस्थाओ, केन्द्रो में सभी उपचार उपकरण एवं सामग्री क्रियाशील रहे। उन्होंने जिला चिकित्सालय हेतु एक अल्ट्रासाउण्ड मशीन का प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। उन्होंने इएसआई हॉस्पिटल की वार्षिक ओपीडी, रिक्त व स्वीकृत पदों, विभिन्न उपकरणों आदि की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित डॉक्टर्स को दिये।
जसपुर क्षेत्र के विधायक आदेश चौहान ने आसपुर में धांधली करने वालों से अभी तक वसूली न करने तथा मनरेगा कार्यों में धांधली की शिकायत की, जिस पर श्री भट्ट ने दोषियों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने व धनराशि वसूलने तथा मनरेगा के अन्तर्गत चल रहे कार्यों में धांधली की शिकायत मिलने पर तुरन्त मनरेगा लोकपाक को अग्रसारित करने तथा स्वंय भी कार्यवाही जारी रखने के निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिये। उन्होंने मनरेगा के अन्तर्गत इच्छुक व्यक्तियों को 100 का रोजगार मुहैया कराने की व्यवस्था करने के निर्देश भी जिला विकास अधिकारी को दिये।
विधायक शिव अरोरा ने कहा कि विधायक द्वारा दिया गया प्रस्ताव जिला योजना में सहमति होने पर किसी भी दशा में जिला योजना से बाहर न किया जाये बल्कि धनराशि आवंटित करते हुए योजना को पूर्ण किया जाये। उन्होंने जनपद में खराब स्थिति में पड़े हैण्ड पम्पों की सूची जनप्रतिनिधियो से समन्वय स्थापित करते हुए तैयार कराने, जल जीवन मिशन कार्यों हेतु खोदी जा रही सड़कों को समय से सही कराने, रूद्रपुर में केन्द्रीय विद्यालय हेतु भूमि चिन्हित करने, सफेद राशन कार्डों का समयबद्धता से भौतिक सत्यापन किये जाने आदि के बारे मे बताया, जिस पर श्री भट्ट ने सम्बन्धित अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये। विधायक शिव अरोरा ने क्षेत्र में कम से कम 25 फायर हाईड्रेण्ट लगाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
श्री भट्ट ने विद्युत विभाग द्वारा लाइन लोस कम करने, स्मार्ट मीटर लगाने हेतु शुरू की गई नई योजना के बारे मे विस्तार से जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश विद्युत विभाग के अभियंताओं को दिये। इसके साथ ही श्री भट्ट ने मिड डे मिल, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पीएम आवास योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, पीएम आदर्श ग्राम योजना, अमृत योजना, ई-नाम, पीएम कौशल विकास योजना, पीएमईजीपी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि के बारे में गहनता से समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिये।
इस दौरान विधायक शिव अरोरा, त्रिलोक सिंह चीमा, आदेश सिंह चौहान, मेयर रामपाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख ममता जल्होत्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिन्दल, गुंजन सुखीजा, जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त, एसएसपी मन्जूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, डीएफओ संदीप कुमार,उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, पीडी हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी तारा ह्यांकी, नगर आयुक्त विवेक राय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जमीन, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार सहित अमित नारंग, योगेश वर्मा आदि उपस्थित थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!