Homeउत्तराखंडमास्टर इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया दो दिवसीय दसवाँ स्थापना दिवस

मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया दो दिवसीय दसवाँ स्थापना दिवस

Spread the love

मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया दो दिवसीय दसवाँ स्थापना दिवस

काशीपुर। मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय 10 वाँ फाउंडर्स डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मास्टर इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना को पूरे 10 वर्ष हो गए इसलिए इस वर्ष यह फाउंडर्स डे दो दिवस तक चलेगा। जिसके प्रथम दिन में विद्यालय में कक्षा प्ले से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए क्रीड़ा खेल प्रतियोगिताओं का प्रबंध किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजेंद्र चौधरी इंटरनेशनल एथलिट गोल्ड मेडलिस्ट रहें। विद्यालय के प्रबंधक श्री शिल्पी गर्ग ने उनका फूलों के बुकों से स्वागत किया। तत्पश्चात श्री विजेंद्र चौधरी जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को प्रारंभ करने की घोषणा की।
श्री विजेंद्र चौधरी जी ने अपना आशीर्वाद देते हुए हमारे विद्यालय के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों का हौसला अफजाई और सराहना की उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस तरह आप सफलता के हर क्षेत्र में आगे बढ़ते रहे और तरक्की आपे कदम चूमती रहे।
सबसे पहले प्री नर्सरी के विद्यार्थियों के लिए फीड द रैबिट एंड बैलून रेस थी। जिसमें प्रथम स्थान पर आयुष कुमार, अथर्व अग्रवाल, द्वितीय अनाया सिंह, ध्रुव तथा तृतीय स्थान पर जैनुल अवदीन, धारणी अग्रवाल रहें।
कक्षा नर्सरी के विद्यार्थियों के लिए फ्लावर रेस, ट्राई साइकिल रेस का प्रबंध किया गया। जिसमें प्रथम ईशान, माधव चौहान, द्वितीय स्थान पर समृद्धि अरोरा, ओजस चौहान एवं तृतीय स्थान पर धानवी गौरव, रिमशा रहें।
वही एल.के.जी. मैं कलेक्टर बोल एवं गोगल रनिंग रेस थी। जिसमें प्रथम अक्ष, भव्यांश चौहान, द्वितीय अरीवा, अभिनव सिंह तथा तृतीय युक्ति, यशिका, ऋषिका गुप्ता रहें।
कक्षा यूकेजी में हर्डल रेस और पुट द मार्कर इन राइट वे प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया प्रथम स्थान पर रहे अश्विन कुमार, अंबिका सिंह द्वितीय स्थान पर रहे दक्ष राजपूत, अनन्या तथा तृतीय स्थान पर रहे अविरा एवं प्रकाशी चौहान।
वहीं कक्षा 1 के विद्यार्थियों के लिए प्लेस कांस इन द रिंग यूजिंग यूअर फ़ीट, रॉक पेपर सीजर। कक्षा दो में होला होप रेस एवं बनाना रेस का प्रबंध किया गया। कक्षा 3 के विद्यार्थियों के लिए फिल द वॉटर बॉल, बैलेंस द बॉल। कक्षा 4 के विद्यार्थियों के लिए बॉल इन द गोल, पेपर्स द बैलून तथा कक्षा 5 के विद्यार्थियों के लिए ट्री लेग रेस। कक्षा 6 में फॉलो द इंस्ट्रक्शन एवं कक्षा 7 में ब्लाइंड फ्लोड रेस तथा कक्षा आठ के विद्यार्थियों के लिए कैप्चर द कॉन प्रतियोगिताओं का प्रबंध किया गया जिसमें सभी विजेताओं को मेडल एवं प्रमाण – पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए विद्यार्थी बहुत ही उत्साहित दिखाई दिए। इसके पश्चात टाइगर रॉक्स अकादमी के कोच अभिषेक राजपूत तथा नरेंद्र सिंह तथा MIS स्कूल के बच्चों के द्वारा मार्शल आर्ट का उम्दा प्रदर्शन दिखाया गया। जिसमें उन्होंने अपने बचाव के लिए पंच ब्लॉक तथा किक्स जैसी अनेक कलाओं का प्रदर्शन किया। इसी के साथ भारत में उभरता हुआ नया खेल केलेसथेनिक्स के बारे में कोच द्वारा बताया गया एवं प्रदर्शन किया गया और स्कूल में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को मार्शल आर्ट के प्रति जागरूक किया गया।
अंत में विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती शिल्पी गर्ग तथा मुख्य अतिथि श्री विजेंद्र सिंह चौधरी जी ने मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गौरव गर्ग ने विद्यालय के 10 वर्ष पूरे होने की बच्चों एवं पूरे काशीपुर को बधाई दी और कहा पूरे काशीपुर से विद्यालय को बहुत प्रेम और स्नेह मिला है तथा आगे भी भविष्य में इसी तरह मिलता रहेगा।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!