भारत की सभी हज कमेटियों को 500 मेहरम सीटों का कोटा प्रदान किया गया
काशीपुर। सेन्ट्रल हज कमेटी, मुम्बई के आदेशानुसार भारत की सभी हज कमेटियों को 500 मेहरम सीटों का कोटा प्रदान किया गया है। ऐसी इच्छित महिला हज यात्री को उसके शरई मेहरम के कवर में शामिल किया जायेगा जिनके मेहरम साथी ने हज 2025 हेतु आवेदन किया और चयनित हो गया हो। ऐसी महिला जो पासपोर्ट न बन पाने या किसी अन्य वास्तविक कारणों से आवेदन नही कर सकी और जिसने पूर्व मे हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई अथवा टूर ट्रेवल्स या अन्य माध्यम से हज न किया हो। मेहरम कोटे के अन्तर्गत हज हेतु आवेदन फार्म, ऑनलाईन सेन्ट्रल हज कमेटी मुम्बई की वेबसाईट www.hajcommitee.gov.in पर अन्तिम दिनांक 09 दिसम्बर, 2024 तक किया जाना है। महिला आवेदक का इन्टरनेशनल पासपोर्ट निर्धारित अन्तिम तिथि से पूर्व बना होना चाहिए, जिसकी कम से कम वैधता 15 जनवरी 2026 तक हो। अपने मेहरम के साथ महिला आवेदक के वास्तविक संबन्ध को साबित करने के लिये वैध दस्तावेज और पासपोर्ट की प्रति संलग्न करनी होगी अन्यथा आवेदन सरसरी तौर पर निरस्त कर दिया जायेगा। एक कवर में 05 से अधिक हज आवेदक नही हो सकते है, जिस कवर में पूर्व से 05 आवेदक है उस कवर में महिला हज आवेदन नही कर सकती। चयन के उपरान्त हज आवेदिका द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र की प्रति, संबन्धित दस्तावेज, मेडिकल स्क्रीनिंग और फिटनेस प्रमाण पत्र, डिकलेरेशन, धनराशि जमा की गयी बैंक पे-इन-स्लिप को उत्तराखण्ड राज्य हज समिति में उपलब्ध कराई जानी आवश्यक है। हज अधिकारी
उत्तराखण्ड राज्य हज समिति हज हाउस, पिरान कलियर मौ० अहसान ने बताया कि
उक्त प्रेसनोट खतीब अहमद अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य हज समिति द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनहित में जारी किया जा रहा है।