अखिल भारतीय महाकाल सनातन सेवा ट्रस्ट दृष्टि बाधित विद्वान वाचकों के साथ 4 जनवरी को करेगा सुन्दरकाण्ड का आयोजन

खबरे शेयर करे -

अखिल भारतीय महाकाल सनातन सेवा ट्रस्ट दृष्टि बाधित विद्वान वाचकों के साथ 4 जनवरी को करेगा सुन्दरकाण्ड का आयोजन

काशीपुर। बाजपुर रोड पर थाना आईटीआई के समीप स्थित अखिल भारतीय महाकाल सनातन सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें ट्रस्ट के संस्थापक देवराज वर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय महाकाल सनातन सेवा ट्रस्ट लगातार धार्मिक व सामाजिक कार्यों में प्रयासरत रहता है उसका उद्देश्य समाज में धर्म का प्रचार प्रसार करना बताया। ट्रस्ट द्वारा अब तक 108 सुंदरकांड पाठ काशीपुर के मन्दिरों में वे करा चुके हैं और समाजिक कार्यों से प्रोत्साहित होकर एक भव्य विशाल सुंदरकांड पाठ बीते वर्ष 2 जनवरी 2024 को कर चुके हैं जिसमें उनके द्वारा दृष्टि बाधित (दिव्यांगजन) समूह को आमंत्रित किया गया था और उनके द्वारा सुंदरकांड की सुंदर प्रस्तुति की गई थी। एक बार फिर ट्रस्ट के सभी सदस्यों की सहमति से आगामी नववर्ष के प्रथम सप्ताह की 4 जनवरी 2025 को दोपहर 2 बजे भव्य विशाल सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ग्वालियर से आने वाले विद्वान वाचक जो कि दृष्टि बाधित (दिव्यांगजन) हैं उन्हीं के द्वारा सुंदर प्रस्तुति की जायेगी । इससे पहले 4 जनवरी को ही सुबह 10 बजे से कलश यात्रा शिव मंदिर से निकाली जाएगी।आज मीटिंग में ट्रस्ट के संस्थापक देवराज वर्मा, राजेश कुमार, वीरपाल, दीपचंद जोशी, विजय वीर सिंह आदि उपस्थित रहे।


खबरे शेयर करे -