



नानकमत्ता। केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कोरोना काल में नरेन्द्र मोदी की सरकार ने बहुत ही कम समय मे कोरोना वैक्सीन लोगो तक पहुँचकर 1 रिकार्ड बनाया है। 130 करोड़ से भी अधिक लोग कोरोना वैक्सीन लगवा चुके है। जबकि विपक्ष ने जो ये अफवाह फैला रहे थे कि मोदी सरकार इस वैक्सीन से लोगो को जाने कौन कौन सी बीमारी दे देगी उस विपक्ष ने भी रात के अंधेरे में कोरोना की वैक्सीन लगवाई। कि डबल इंजन सरकार ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य में हजारों करोड़ की योजनाओं को मंजूरी दी है। गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में भी प्रतिवर्ष देश विदेश से लाखों पर्यटक पहुंचते हैं। यहां नानकसागर जलाशय को पर्यटन के लिए विकसित करने की प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं को मंजूरी मिली है। वाटर स्पोटर्स शुरू हो गये हैं। वहीं नानकसागर जलाशय में सीप्लेन उतारने की तैयारी है। इनसे जहां पर्यटकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। वहीं पर्यटन बढ़ने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।
केंद्रीय राज्यमंत्री व क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार फिर बनने जा रही है। केंद्र में भाजपा की सरकार है। इससे विकास कार्यों को और तेज गति मिलेगी। ऑल वेदर रोड निर्माण से सभी धार्मिक स्थलों में आवागमन बेहद आसान हो जायेगा। कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम हरीश रावत पर कटाक्ष करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रदेश की लोकसभा व विधानसभाओं में लगातार हार का मुंह देख रहे रावत इस बार लालकुंआ पहुंच गये हैं। जनता उन्हें सबक सिखायेगी। उन्होंने गैस पांच सौ से कम करने के वायदे पर कहा कि देश में कई राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं। वहां गैस, पेट्रोल, डीजल के दाम ज्यादा क्यों है यह सार्वजनिक करना चाहिये। उन्होंने इसे शिगुफा बताया। केंद्रीय मंत्री ने विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा के साथ गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब पहुंचकर मत्था टेका। उन्होंने सुख समृद्धि की कामना के लिए अरदास की। बाद में प्रबंध कमेटी कार्यालय में सरोंपा भेंट किया। यहां विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा, सुरेश जोशी, उमेश अग्रवाल, गौरव वर्मा, भाष्कर सम्मल, तरनजीत सिंह रानू, राजन चौहान, गुरसेवक सिंह, अवतार सिंह, सन्नी रियैत, बलजीत सिंह, छगन लाल अग्रवाल मौजूद रहे।